मैनपुरी, 26 जुलाई . उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक युवती को गोली मारने का मामला सामने आया है. युवती सुबह घर से मंदिर के लिए निकली थी. इसी दौरान उसे 4 गोलियां मार दी गईं. फिलहाल युवती की हालत गंभीर है और उसे सैफई पीजीआई रेफर किया गया है. मैनपुरी पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला मैनपुरी के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला चौथियाना का है. युवती सुबह घर के पास ही रानी मंदिर में पूजा करने गई थी. आरोप है कि उसी मोहल्ले के रहने वाले युवक राहुल दिवाकर पुत्र रतन दिवाकर रिवॉल्वर लेकर मंदिर गया. उसने अंदर से मंदिर का गेट बंद किया और इस दौरान शिवलिंग की पूजा कर रही युवती पर गोलियां चला दीं.
आरोपी राहुल ने युवती को चार गोलियां मारी. गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग युवती को बचाने दौड़े, तब तक आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. यह भी सामने आया है कि आरोपी राहुल दिवाकर युवती से प्रेम करता था.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. युवती की हालत गंभीर बताई गई है. मैनपुरी सिटी के एएसपी अरुण कुमार ने इस घटना पर कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती को गोली लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर होने पर उसे दूसरे अस्पताल में सैफई पीजीआई रेफर किया गया है.
एएसपी अरुण कुमार ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया, “शुरुआती जानकारी से पता चला है कि जिसने ने गोली मारी थी, उस युवक के साथ युवती की बातचीत होती थी. इसी बीच किसी विवाद को लेकर युवक ने घटना को अंजाम दिया.”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है. गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
–
डीसीएच/केआर