ताइवान की सीमा के पास चीन के 17 सैन्य विमान और 7 नौसैनिक पोत देखे गए: ताइवान रक्षा मंत्रालय

ताइपे, 26 जुलाई . ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने Saturday को बताया कि चीन के 17 सैन्य विमानों और 7 नौसैनिक जहाजों की गतिविधियां ताइवान के आसपास देखी गई हैं. यह गतिविधियां Saturday सुबह 6 बजे (स्थानीय समय) तक दर्ज की गईं.

मंत्रालय के अनुसार, 17 में से 8 चीनी सैन्य विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा पार की और ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश किया. चीन की इस सैन्य गतिविधि के जवाब में ताइवान की सशस्त्र सेनाओं ने स्थिति की निगरानी की और अपने विमानों, नौसैनिक पोतों व तटीय रक्षा प्रणालियों को सक्रिय कर जवाबी कार्रवाई की.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “आज सुबह 6 बजे तक ताइवान के आसपास पीएलए (चीन की सेना) के 17 सैन्य विमान और पीएलए नेवी के 7 पोत देखे गए. इनमें से 8 विमानों ने मध्य रेखा को पार करते हुए दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश किया. हमने स्थिति की निगरानी की और आवश्यक कार्रवाई की.”

यह ताज़ा घुसपैठ Friday को हुई इसी तरह की घटना के बाद सामने आई है. Friday को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि सुबह 6 बजे तक चीन के 26 सैन्य विमान, 7 नौसैनिक पोत और एक आधिकारिक जहाज ताइवान की सीमा के पास देखे गए थे. उस दिन 26 में से 24 विमान मध्य रेखा पार कर ताइवान के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुसे थे.

ताइवान ने तब भी निगरानी कर जवाबी कदम उठाए थे. मंत्रालय ने Friday को एक्स पर लिखा, “आज सुबह 6 बजे तक ताइवान के चारों ओर पीएलए के 26 सैन्य विमान, पीएलए नेवी के 7 पोत और एक आधिकारिक जहाज देखे गए. इनमें से 24 विमानों ने मध्य रेखा पार की और ताइवान के उत्तरी एवं दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश किया. हमने स्थिति की निगरानी की और प्रतिक्रिया दी.”

गौरतलब है कि ताइवान 1949 से स्वतंत्र रूप से शासित है, लेकिन चीन उसे अपने “वन चाइना सिद्धांत” के तहत अपना हिस्सा मानता है और बीजिंग के साथ पुनः एकीकरण की मांग करता है. लगातार चीनी सैन्य दबाव के बीच ताइवान की सेना हाई अलर्ट पर है और द्वीप की संप्रभुता की रक्षा व क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी व जवाबी कार्रवाई कर रही है.

डीएससी/