हरियाणा सीईटी परीक्षा: कुरुक्षेत्र में विशेष तैयारियां, हजारों परीक्षार्थी कर रहे आवागमन

कुरुक्षेत्र, 26 जुलाई . हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन 26 और 27 जुलाई को हो रहा है. कुरुक्षेत्र जिले में इस परीक्षा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. करीब 35,000 परीक्षार्थी कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़ परीक्षा देने जाएंगे, जबकि सोनीपत से 41,724 परीक्षार्थी कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे. हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.

कुरुक्षेत्र रोडवेज निरीक्षक ईश्वर सिंह ने से बातचीत में कहा, “हमने सीईटी परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है. 592 बसों का प्रबंध किया गया है, जिसमें 585 बसें कुरुक्षेत्र और चंडीगढ़ के बीच चलेंगी. सुबह 3 बजे से ड्यूटी शुरू है ताकि हर छात्र समय पर केंद्र तक पहुंचे. हमने 10 सेंटर पॉइंट बनाए हैं जहां बसें उपलब्ध होंगी. सोनीपत से आने वाली बसों के लिए अनाज मंडी में पार्किंग की व्यवस्था है. हमारा लक्ष्य है कि किसी भी छात्र को कोई परेशानी न हो और सभी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें.”

सभी जिलों के एग्जाम सेंटर्स पर पहली पाली में सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई, जो 11.45 बजे तक चली. दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3.15 बजे से 5 बजे तक होगी. State government ने सीईटी परीक्षा को पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं.

सीईटी-2025 के लिए हरियाणा में लगभग 1,338 सेंटर बनाए गए हैं, जहां दो दिन में करीब 14 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. Saturday को दोनों शिफ्ट में करीब 7.7 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा के लिए कुल अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 13 लाख है.

करनाल जिले में सीईटी परीक्षा के लिए 53 सेंटर बनाए गए हैं. जींद जिले के अभ्यर्थी करनाल में परीक्षा देंगे. करनाल के अभ्यर्थियों का सेंटर पंचकूला और यमुनानगर दिया गया है. करनाल में करीब 70 हजार अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा देंगे. कुरुक्षेत्र में परीक्षा के लिए 29 स्थानों पर 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय और सुरक्षा जैसी सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं.

परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए 592 बसों का प्रबंध किया गया है. कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़ जाने वाले छात्रों के लिए 10 सेंटर पॉइंट बनाए गए हैं, जहां से वे अपनी सुविधा के अनुसार बसों में सवार हो सकते हैं. इन सेंटर पॉइंट्स पर सुबह 3 बजे से बसों की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं, ताकि किसी भी छात्र को असुविधा न हो. सोनीपत से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. उनकी बसों के लिए थानेसर की अनाज मंडी में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

इसके अलावा, आपात स्थिति के लिए 9 मिनी बसें भी तैयार रखी गई हैं, जो परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगी. पुलिस और प्रशासन ने भी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया है. सभी केंद्रों पर निगरानी के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

वीकेयू/डीएससी