फिलीपींस में चक्रवाती तूफान से मरने वालों की संख्या 30, सात लापता

मनीला, 26 जुलाई . फिलीपींस में तीन उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान के चलते अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन में 30 लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी फिलीपींस की एक सरकारी एजेंसी ने Saturday को दी है.

नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल सात लोग लापता हैं. आशंका है कि यह लोग या तो अचानक आई बाढ़ में बह गए या फिर भूस्खलन का शिकार हो गए. भीषण बाढ़ और भूस्खलन के कारण 10 लोग घायल भी हुए हैं.

‘एनडीआरआरएमसी’ के अनुसार देशभर में 14.6 लाख से ज्यादा परिवारों के करीब 53 लाख लोगों पर इसका विपरीत असर पड़ा है.

सिविल डिफेंस ऑफिस के अनुसार 88 शहरों और नगर पालिकाओं ने रेस्क्यू मिशन में तेजी लाने और जरूरी संसाधनों तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए आपदा की स्थिति घोषित कर दी है.

तूफान विफा, फ्रांसिस्को और को-मे भले ही फिलीपींस से आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण आने वाले दिनों में लुजोन द्वीप के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रह सकती है.

‘सिन्हुआ’ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस में हर साल औसतन 20 तूफान दस्तक देते हैं.

24 जुलाई को मूसलधार बारिश ने देश में भयंकर बाढ़ और भूस्खलन का खतरा और बढ़ा दिया. फिलीपींस को कुछ ही दिनों में तीन उष्णकटिबंधीय तूफानों ने प्रभावित किया है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं. इस आपदा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 27 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए.

‘एनडीआरआरएमसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, तूफान विफा और उससे जुड़े दक्षिण-पश्चिमी मानसून की लगातार बारिश के कारण पूरे देश में अब तक 7,65,869 परिवार, यानी लगभग 27,33,646 लोग प्रभावित हुए हैं. यह बारिश पिछले सप्ताह से लगातार जारी है, जिससे भारी बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है.

एजेंसी के मुताबिक, इस आपदा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 लोग लापता हैं.

विफा और मानसून ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया है. इससे एग्रीकल्चर को 366.38 मिलियन पेसो (लगभग 6.5 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ, जिसमें चावल, मक्का, उच्च मूल्य वाली फसलें, मत्स्य पालन और पशुधन को नुकसान शामिल है.

आरएसजी/केआर