थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

फनोम पेन्ह, 26 जुलाई . थाईलैंड और कंबोडिया की सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए भारत के कंबोडिया स्थित दूतावास ने Saturday को भारतीय नागरिकों को सीमा क्षेत्रों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. साथ ही किसी भी आपात स्थिति में दूतावास से संपर्क करने को कहा गया है.

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर जारी झड़पों को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सीमा क्षेत्रों की यात्रा से बचें. किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक फनोम पेन्ह स्थित भारतीय दूतावास के नंबर +855 92881676 पर कॉल करें या cons.phnompenh@mea.gov.in पर ईमेल करें.”

Saturday को कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीमा संघर्ष में अब तक कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 71 अन्य घायल हुए हैं. थाई मीडिया के अनुसार, ये झड़पें लगातार तीसरे दिन Saturday को तब शुरू हुईं जब कथित तौर पर कंबोडियाई सैनिकों ने थाई सैनिकों पर गोलीबारी की.

कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय के अंडरसेक्रेटरी और प्रवक्ता माली सोचेटा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पांच कंबोडियाई सैनिक मारे गए हैं और 21 घायल हुए हैं. इसके अलावा, ओडर मीन्चे प्रांत में आठ नागरिकों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हुए हैं.

कंबोडियाई रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि Saturday को थाई सेना ने हमलों का विस्तार करते हुए एक और कंबोडियाई प्रांत, पुरसत को भी निशाना बनाया. थाईलैंड की पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के अनुसार, झड़पों की शुरुआत Saturday को तीसरे दिन भी तब हुई जब कंबोडियाई सैनिकों ने थाई सैनिकों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में थाई सेना ने कार्रवाई की.

थाई रक्षा मंत्रालय के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में थाई नेवी ने एक अभियान चलाया, जिसके तहत कंबोडियाई घुसपैठ को तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं से पीछे हटाया गया. थाई नेवी ने चार जहाजों की एक टास्क फोर्स को त्राट प्रांत में तैनात किया है ताकि थल सेना को मदद दी जा सके.

इससे पहले Friday को थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने भी भारतीय नागरिकों के लिए एक यात्रा परामर्श जारी किया था, जिसमें उन्हें सतर्क रहने और थाईलैंड की आधिकारिक एजेंसियों से अपडेटेड जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई थी.

डीएससी/