चेन्नई, 26 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi के तमिलनाडु दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी Saturday देर शाम को तमिलनाडु पहुंचेंगे, जहां वह करीब 4800 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
Prime Minister मोदी पहले दिन तूतीकोरिन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां से कई विकास परियोजनाओं को President को समर्पित किया जाएगा. इसके अगले दिन, 27 जुलाई को पीएम मोदी अरियालुर पहुंचेंगे, जहां वह गंगईकोंडा चोलपुरम में आदि तिरुवथिरई उत्सव में भाग लेंगे.
संभावित शेड्यूल के मुताबिक, Prime Minister मोदी Saturday रात तूतीकोरिन से त्रिची हवाई मार्ग से पहुंचेंगे. त्रिची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद Prime Minister कलेक्टर ऑफिस रोड स्थित होटल में रात्रि विश्राम करेंगे. अगली सुबह वे होटल से एयरपोर्ट तक रोड शो में हिस्सा लेंगे और फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से अरियालुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
Prime Minister के रोड शो की तैयारियां जोरों पर हैं. सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं. पार्टी के झंडे, फ्लेक्स बोर्ड और बैनर भी लगाए जा चुके हैं. रास्ते में सड़कों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से जारी है.
Prime Minister को अरियालुर ले जाने वाला हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर तैयार खड़ा है. एयरपोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्र को पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है. त्रिची जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से शहर में ड्रोन और अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स (यूएवी) के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है.
पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे को लेकर भाजपा की राज्य इकाई ने भी बड़ी तैयारी की है. के अन्नामलाई ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “तमिलनाडु को Prime Minister Narendra Modi का तूतीकोरिन और ऐतिहासिक गंगईकोंडा चोलपुरम में स्वागत करते हुए बहुत गर्व हो रहा है.”
भाजपा नेता और तेलंगाना की पूर्व Governor तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि हमारे Prime Minister तूतीकोरिन आ रहे हैं और वे कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं.”
–
डीसीएच/डीएससी