भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर पॉल स्कली ने पीएम मोदी की सराहना की

लंदन, 26 जुलाई . भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर ब्रिटेन के पूर्व लोकल गवर्नमेंट और इंग्लिश डिवोल्यूशन मंत्री पॉल स्कली ने पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने भारत में हुए जी-7 देशों के मंत्रियों की बैठक का जिक्र करते हुए कहा, “बेंगलुरु दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ टेक हब है, जबकि लंदन दूसरा सबसे बड़ा टेक हब है.”

उन्होंने के साथ खास बातचीत में कहा, “मुक्त व्यापार समझौता दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा. यह बाजारों तक पहुंच को आसान बनाएगा, जिससे यूके के लिए भारत जैसे बड़े बाजार में व्यापार के नए अवसर खुलेंगे और भारत को यूके के विकसित बाजारों में विस्तार करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, यह आयात-निर्यात पर लगने वाले कर (टैरिफ) को कम करेगा, जिससे सामान भेजने की लागत घटेगी. साथ ही, लोगों की आवाजाही और व्यापार की लागत कम होने से दोनों देशों में व्यापार बढ़ेगा, जिससे सभी को लाभ होगा.”

पॉल स्कली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गतिशील और ऊर्जावान नेता बताया, जो भारत के सभी लोगों की समृद्धि के लिए काम करते हैं. जब वे यूके के व्यापार और प्रौद्योगिकी मंत्री थे, तब उन्होंने भारत में जी7 मंत्रियों की बैठक के लिए बेंगलुरु का दौरा किया था. उस समय बेंगलुरु दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता टेक हब था, जबकि लंदन दूसरा सबसे बड़ा. दोनों शहरों की प्रगति में मोदी के नेतृत्व की भूमिका को उन्होंने सराहा.

स्कली का मानना है कि यह बिल्कुल सही है. भारत अब केवल एक विकासशील देश नहीं रहा, बल्कि वह वैश्विक मंच पर एक मजबूत शक्ति बन चुका है. भारत की डिजिटल पहचान प्रणाली, जैसे एमओएसआईपी पहचान पत्र, ने देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाया है. साथ ही, भारत अपने पड़ोसी विकासशील देशों की मदद कर रहा है और उनकी वित्तीय प्रगति में नेतृत्व प्रदान कर रहा है. यह भारत की वैश्विक भूमिका को दर्शाता है.

वीकेयू/डीएससी