New Delhi, 26 जुलाई . दिल्ली के द्वारका की बिंदापुर Police ने बड़े ऑपरेशन में सक्रिय चोर अमन कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में Police ने चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. Police उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह के अनुसार, बिंदापुर थाना Police की एक विशेष टीम को क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर नजर रखने का जिम्मा सौंपा गया था.
इस टीम में हेड constable नीरज, जिले सिंह, constable राजेश डागर और आशीष शामिल थे. इनकी अगुवाई इंस्पेक्टर दर्शन लाल (थाना प्रभारी, बिंदापुर) और सहायक Police आयुक्त राजकुमार (दबरी) कर रहे थे.
21 जुलाई को Police को सूचना मिली थी कि चोरी के मोबाइल फोन में एक सिम कार्ड था, जो दोबारा चालू हुआ. Police ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और सर्विलांस के जरिए सिम के मालिक की जानकारी हासिल की. लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि फोन दिल्ली के उत्तम नगर स्थित नन्हे पार्क में है. Police ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय जांच शुरू की.
जांच में पता चला कि अमन कुमार यादव नाम का व्यक्ति इस इलाके में रहता है. Police ने अमन से फोन के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जांच में पाया गया कि यह फोन बिंदापुर थाने में दर्ज ई-First Information Report नंबर 80063217/25 में चोरी का था.
इसके बाद अमन के कमरे की तलाशी ली गई, जिसमें तीन अन्य चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए. ये सभी फोन जिपनेट के जरिए चेक किए गए और बिंदापुर थाने में दर्ज अन्य चोरी के मामलों से जुड़े पाए गए.
अमन कुमार यादव (24), जो भोला यादव का बेटा है, उत्तम नगर के नन्हे पार्क में रहता है. वह कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता है और मुख्य रूप से गत्ते (कार्डबोर्ड) बेचता है. अमन पहले भी चोरी और छिनतई के छह से अधिक मामलों में शामिल रहा है.
Police ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और अन्य संभावित अपराधों की भी पड़ताल की जा रही है.
–
वीकेयू/डीएससी