New Delhi, 26 जुलाई . देशभर में ‘कारगिल विजय दिवस’ पर वीर सैनिकों को याद किया जा रहा है. इस अवसर पर Prime Minister Narendra Modi सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भारतीय सेना के वीर जवानों के साहस और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
कारगिल युद्ध में India ने Pakistan को हराकर विजय प्राप्त की थी और यह दिन उसी गौरवशाली जीत की याद दिलाता है. नेताओं ने अपने social media हैंडल ‘एक्स’ के माध्यम से वीर जवानों के अदम्य साहस को नमन किया.
Prime Minister Narendra Modi ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “कारगिल विजय दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आन-बान और शान के लिए अपने प्राण न्योछावर किए. उनका साहस और बलिदान हर पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा. जय हिंद!”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया. उन्होंने लिखा, ”कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और साहस को कोटिशः नमन करता हूं. यह विजय केवल पहाड़ की चोटी को हासिल करने तक सीमित नहीं थी, बल्कि India के शौर्य और अस्मिता की पुनर्स्थापना की जीत थी. इस युद्ध में भारतीय सेना के जांबाजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की थी और कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया.”
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संदेश में कहा, “कारगिल विजय दिवस पर सभी को शुभकामनाएं. यह दिन उन वीर जवानों की याद दिलाता है जिन्होंने देश का स्वाभिमान बढ़ाया. उनके साहस और बलिदान को कोटि-कोटि नमन.”
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कारगिल विजय दिवस को भारतीय सेना की वीरता और निष्ठा का प्रतीक बताया. उन्होंने लिखा, “कारगिल में जवानों ने कठिन परिस्थितियों में दुश्मन को हराकर तिरंगे का मान रखा. उनके बलिदान को सलाम, जो हमेशा हमारे दिलों में अमर रहेगा. जय हिंद!”
Union Minister मनोहर लाल ने भी कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, “कारगिल विजय दिवस पर उन वीर सपूतों को नमन, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण त्याग दिए. उनका साहस हम सभी के लिए प्रेरणा है.”
वहीं, केंद्रीय श्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा, “मां भारती की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले जवानों को कारगिल विजय दिवस पर नमन. उनकी वीरता हमेशा गर्व का विषय रहेगी.”
–
एसएचके/डीएससी