बिहार: गोपालगंज में पुलिस मुठभेड़ में ईनामी अपराधी घायल, अस्पताल में भर्ती

गोपालगंज, 26 जुलाई . बिहार के गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान पुलिस की गोली से एक अपराधी के घायल होने की खबर है. पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान 25 हजार रुपए के इनामी कुख्यात नट गिरोह के सदस्य अजय नट के रूप में हुई है. उसे पैर में दो गोलियां लगी हैं. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास हुई. घायल अजय नट सारण जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिंदु टोली गांव के रामनाथ नट का बेटा है.

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि अपराधी अजय नट को घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए भेजा गया है. अजय नट के खिलाफ गोपालगंज, सीवान, सारण और उत्तर प्रदेश में 30-35 मामले लूट, छिनतई और हत्या के प्रयास जैसे अपराधों के दर्ज हैं. मीरगंज थाने की पुलिस अजय नट को हथियार बरामद करने के लिए ले जा रही थी. इस दौरान जिगना ढाला के पास अजय नट ने छिपाए हुए हथियार से पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई, जिसमें अजय नट के पैर में दो गोलियां लगीं और वह मौके पर ही गिर गया.

गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर अस्पताल में घायल अपराधी अजय नट से पूछताछ की. एसपी ने बताया कि अजय नट के कहने पर पुलिस जिगना ढाला के पास हथियार ढूंढने गई थी, जहां अजय ने पुलिस पर गोली चलाई और भागने की कोशिश की. पुलिस अब उसके गिरोह के अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम इस काम में लगी है.

सदर अस्पताल के डॉ. शिव शंकर ने बताया कि घायल अजय नट की हालत अब ठीक है. उसे पैर में गोली लगी थी.

एमएनपी/पीएसके