आर्थिक सक्षमता को बढ़ाने के लिए बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे : मोहन यादव

गुना, 25 जुलाई . मध्यप्रदेश के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि रक्षाबंधन पर बहनों को शगुन के रूप में 1500 रुपए की राशि दी जाएगी. Chief Minister ने कहा कि दीपावली के बाद से लाड़ली बहना योजना की राशि को स्थायी रूप से 1500 रुपए प्रति माह कर दिया जाएगा.

Chief Minister ने कहा कि बहनों को सम्मान, आत्मनिर्भरता और आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना का लाभ राज्य की 1.31 करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों को मिलेगा. योजना के तहत पहले लाभार्थियों को 1,250 रुपए दिए जा रहे थे. अब इसे 250 रुपए बढ़ाकर 1500 रुपए किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस बार संभावना है कि 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच लाड़ली बहनों के खाते में 27वीं किस्त ट्रांसफर हो सकती है.

Chief Minister ने इस दौरान गुना को मिलने वाली सिंचाई योजनाओं के लाभ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पार्वती-काली-सिंध योजना का लाभ मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, गुना, राजगढ़, देवास, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, नीमच के साथ ही Rajasthan के 13 जिलों को मिलेगा. कांग्रेस ने पानी के लिए मुकदमेबाजी की. जैसे कि भारत-Pakistan का मामला हो. लेकिन, हमारी Government ने दोनों राज्यों की जनता की खुशहाली के लिए पार्वती-काली-सिंध योजना बनाई. कुंभराज योजना के माध्यम से पूरा क्षेत्र बदलने वाला है. गुना जिले के हर एक तहसील में सिंचाई परियोजना पहुंचने वाली है.

गुना हाल के दिनों में गुलाब और धनिया के उत्पादन के लिए भी काफी चर्चा बटोर रहा है. इस पर Chief Minister ने कहा कि गुलाब की वर्षा हो रही है. ऐसा लग रहा है कि सावन में बारिश की जगह गुलाब की पंखुड़ियां बरस रही हैं. यह पहले भी हो सकता था, लेकिन हमारी Government ने किसानों को सिंचाई की सुविधा देकर इसे संभव बनाया है. यहां का गुलाब और धनिया अब विश्वव्यापी हो चुका है. हमने एक ही प्रकार का धनिया देखा था. यहां कई प्रकार के धनिया का उत्पादन हो रहा है. मैं धनिया उगाने वाले सभी किसानों को बधाई देना चाहता हूं.

Chief Minister के इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट आदि मौजूद थे.

पीएके/एएस