Bhopal , 25 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए. इस तरह उन्होंने पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी के 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4,077 दिनों तक Prime Minister रहने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसको लेकर Madhya Pradesh Government में मंत्री विश्वास सारंग ने खुशी जताई.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि आज हम सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि Prime Minister ने अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए हैं. यह इस देश के लिए प्रसन्नता का विषय है. Prime Minister ने विकास और जनता के कल्याण की दिशा में काम करके इस देश के विकास को गति देने का काम किया है. पीएम मोदी अब इस देश के दूसरे ऐसे Prime Minister बन गए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक शासन किया है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister ने ऐसा करके नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. पीएम मोदी ने इस देश के विकास को लेकर अपनी महत्वाकांक्षा को जमीन पर उतारने की दिशा में कदम उठाए हैं, जिसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है. आज दुनिया के हर कोने में रहने वाला भारतीय खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है और इसका श्रेय Prime Minister मोदी को जाना चाहिए.
मंत्री विश्वास सारंग ने Prime Minister की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई अभूतपूर्व कदम उठाए हैं, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. Prime Minister ने विदेश नीति से लेकर आर्थिक नीति तक को सुदृढ़ करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में विदेश नीति काफी मजबूत हुई है. Prime Minister मोदी ने आर्थिक नीति को सुदृढ़ बनाने की दिशा में जिस तरह से प्रशंसनीय कदम उठाए हैं, उसकी वजह से आज की तारीख में इस देश की आधी आबादी खुद को विकास से आगे खड़ा पाती है. जिसे आज की तारीख में देश का हर नागरिक खुद अपनी आंखों से देख रहा है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के कार्यकाल में गांव से लेकर शहर तक में विकास की बयार बह रही है. उन्होंने अपने कार्यकाल में यह सुनिश्चित किया है कि इस देश का कोई भी नागरिक विकास से वंचित नहीं रहे. इस दिशा में उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं, जिन्हें उन्होंने जमीन पर उतारने की दिशा में भी काम किया है.
–
एसएचके/जीकेटी