चीन की नौ सिटी ‘अंतर्राष्ट्रीय आर्द्रभूमि शहर’ के रूप में प्रमाणित

बीजिंग, 25 जुलाई . 24 जुलाई को ज़िम्बाब्वे के विक्टोरिया फॉल्स में “आर्द्रभूमि संधि” (रामसर कन्वेंशन) के पक्षकारों के 15वें सम्मेलन में चीन के नौ शहरों को “अंतर्राष्ट्रीय आर्द्रभूमि शहर” का प्रतिष्ठित दर्जा दिया गया. इस नई उपलब्धि के साथ, चीन में “अंतर्राष्ट्रीय आर्द्रभूमि शहरों” की कुल संख्या बढ़कर 22 हो गई है, जिससे वह इस सूची में विश्व में पहले स्थान पर बना हुआ है.

इस बार प्रमाणित होने वाले नौ शहर हैं: शांगहाई केंद्र शासित शहर का छोंगमिंग जिला, युन्नान प्रांत का ताली शहर, फ़ूच्येन प्रांत का फ़ूचो शहर, चच्यांग प्रांत का हांगचो शहर, च्यांगशी प्रांत का च्युच्यांग शहर, शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश का ल्हासा शहर, च्यांगसू प्रांत का सूचो शहर, चच्यांग प्रांत का वनचो शहर, और हूनान प्रांत का य्वेयांग शहर.

चीनी राष्ट्रीय वानिकी और चरागाह प्रशासन के अनुसार, “आर्द्रभूमि संधि” द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय आर्द्रभूमि शहर” के रूप में प्रमाणित होना शहरी आर्द्रभूमि पारिस्थितिकी संरक्षण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इन प्रमाणित शहरों में न केवल समृद्ध आर्द्रभूमि संसाधन और अद्वितीय भूदृश्य हैं, बल्कि उनमें अच्छी तरह से संरक्षित आर्द्रभूमि पारिस्थितिकी तंत्र और जैव विविधता भी है.

बता दें कि “आर्द्रभूमि संधि” एक अंतर-सरकारी समझौता है जो आर्द्रभूमि पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग के लिए समर्पित है. वर्तमान में इसमें 172 पक्षकार हैं. मौजूदा पक्षकारों के 15वें सम्मेलन की थीम “बेहतर भविष्य के लिए आर्द्रभूमि की सुरक्षा” है, जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को और मजबूत करना तथा पारिस्थितिक स्वास्थ्य और जैव विविधता को बनाए रखने और जलवायु लचीलापन बढ़ाने में आर्द्रभूमि की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एएस/