मालदीव में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता

माले, 25 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi को Friday को मालदीव की राजधानी माले के रिपब्लिक स्क्वायर में औपचारिक स्वागत समारोह और गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. वह मालदीव के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर पहुंचे हैं. इस अवसर पर मालदीव के President मोहम्मद मुइज्जू भी मौजूद थे.

समारोह के दौरान बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.

इस दौरान पीएम मोदी के सम्मान में माले में रक्षा मंत्रालय की इमारत को पीएम मोदी की तस्वीर से सजाया गया. उनकी बड़ी सी तस्वीर बिल्डिंग पर लगाई गई.

इससे पहले President मुइज्जू स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और Prime Minister मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मालदीव के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री भी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “माले पहुंचा. President मुइज्जू द्वारा स्वयं एयरपोर्ट पर आकर स्वागत करने से अभिभूत हूं. मुझे विश्वास है कि भारत-मालदीव की मित्रता आने वाले समय में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगी.”

रिपब्लिक स्क्वायर में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘वंदे मातरम’ के नारों से Prime Minister मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने वहां उपस्थित बच्चों से भी मुलाकात की और उनके बनाए चित्रों पर हस्ताक्षर किए.

कुरुंबा विलेज रिज़ॉर्ट पहुंचने पर बच्चों ने पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी. एक बच्चे ने बताया, “मैंने यह पेंटिंग अपनी मां की मदद से बनाई थी. मुझे विश्वास नहीं था कि Prime Minister जी सच में उस पर ऑटोग्राफ देंगे. जब उन्होंने साइन किया, तो मैं खुशी से झूम उठा!”

पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “भारतीय प्रवासी India और मालदीव के बीच मित्रता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं. उनके आत्मीय स्वागत के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं.”

Saturday को पीएम मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. यह उनका मालदीव का तीसरा दौरा है, और President मुईज़्जू के पद संभालने के बाद किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की पहली आधिकारिक यात्रा है.

डीएससी/