New Delhi/jaipur, 25 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Rajasthan के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे पर दुख जताया है. इस घटना में अब तक 5 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद Prime Minister ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.
Prime Minister ने कहा, “Rajasthan के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना दुखद और अत्यंत दुखद है. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं हादसे के शिकार छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अधिकारी पीड़ित जनों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.”
Prime Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी.
Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “झालावाड़ के पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने से हुआ हादसा बेहद पीड़ादायक है. इस दुखद दुर्घटना में दिवंगत हुए बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
पूर्व Chief Minister वसुंधरा राजे ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “पीपलोदी, मनोहरथाना के स्कूल भवन में हुआ हादसा अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. जनहानि और कई बच्चों के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.”
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मांग की है कि इस हादसे की गहनता से जांच होनी चाहिए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में एक Governmentी स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. इस हादसे में अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. साथ ही, घायल बच्चों के शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”
–
डीसीएच/