माले, 25 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंच गए हैं. माले में वेलाना एयरपोर्ट पर मालदीव के President मोहम्मद मुइज्जू ने Prime Minister मोदी का स्वागत किया. President मुइज्जू के निमंत्रण पर पीएम मोदी इस राजकीय यात्रा पर मालदीव गए हैं. वे मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जो दोनों देशों के बीच 6 दशकों के राजनयिक संबंधों का भी प्रतीक है.
Prime Minister Narendra Modi का स्वागत करने के लिए माले में एयरपोर्ट पर बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए. पीएम मोदी और President मुइज्जू ने ताली बजाते हुए बाल कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. बाद में Prime Minister मोदी इन बाल कलाकारों से मिलने उनके बीच पहुंचे.
Prime Minister मोदी के मालदीव पहुंचने पर प्रवासी भारतीय नागरिकों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के बाहर मौजूद इन प्रवासी नागरिकों से मुलाकात की. हाथ में तिरंगा झंडा लेकर घंटे भारतीय नागरिकों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘India माता की जय’ के नारे लगाए.
यह Prime Minister मोदी की दो देशों की यात्रा का दूसरा चरण है. इससे पहले, उन्होंने ब्रिटेन की ‘ऐतिहासिक’ यात्रा की थी, जिसमें भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से उच्च-स्तरीय बैठकें शामिल थीं. Thursday को Prime Minister मोदी ने ब्रिटेन के सैंड्रिंघम हाउस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की.
विदेश मंत्रालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ब्रिटेन की एक ऐतिहासिक यात्रा संपन्न हुई, जिसने भारत-ब्रिटेन के व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. Prime Minister Narendra Modi अपनी यात्रा के दूसरे चरण (मालदीव) के लिए रवाना हुए.”
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान Prime Minister Narendra Modi मालदीव के President मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात करेंगे और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. दोनों नेता अक्टूबर 2024 में मालदीव के President की India की राजकीय यात्रा के दौरान अपनाए गए ‘व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ के लिए भारत-मालदीव संयुक्त दृष्टिकोण के कार्यान्वयन में प्रगति का भी जायजा लेंगे.
–
डीसीएच/