महाराष्ट्र: जलगांव में 39 किलो एम्फेटामाइन ड्रग्स जब्त, विधायक मंगेश चव्हाण को आशंका विदेशों से जुड़े तार

जलगांव, 25 जुलाई . Maharashtra के जलगांव जिले में ड्रग्स की खेप पकड़ी गई. स्थानीय विधायक मंगेश चव्हाण ने इसमें एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई है. मंगेश चव्हाण ने इस पूरे मामले की जानकारी Chief Minister देवेंद्र फडणवीस को दी और गहन जांच की मांग की.

Maharashtra के जलगांव जिले में Police ने 39 किलोग्राम एम्फेटामाइन ड्रग्स की खेप पकड़ी है. जलगांव जिले के चालीसगांव में एक संदिग्ध वाहन की तलाशी के दौरान लगभग 39 किलोग्राम एम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद हुए. Police ने तत्काल वाहन समेत चालक को हिरासत में ले लिया.

Police के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, जब्त किए गए 39 किलो एम्फेटामाइन ड्रग्स की कीमत 40 से 50 करोड़ रुपये होने की संभावना है. Police के अनुसार, ड्रग्स को दिल्ली से छत्रपति संभाजीनगर होते हुए कर्नाटक के Bengaluru ले जाया जा रहा था.

इस घटना की जानकारी मिलते ही चालीसगांव के विधायक मंगेश चव्हाण मौके पर पहुंचे और कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मंगेश चव्हाण ने इस बारे में कहा कि यह न सिर्फ एक अंतर्राज्यीय गिरोह है, बल्कि इसमें अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन खुलने की भी संभावना है, क्योंकि एम्फेटामाइन एक ऐसा ड्रग है जिसकी विदेशों से बड़ी मात्रा में तस्करी की जाती है.

उन्होंने कहा, “देश के दुश्मन ड्रग्स की आपूर्ति बढ़ाकर देश के युवाओं को नशे की लत लगाने और देश को अस्थिर करने का काम कर रहे हैं. मैंने तुरंत राज्य के Chief Minister देवेंद्रजी फडणवीस और जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन को इस कार्रवाई से अवगत करा दिया है और उनसे इसकी गहन जांच करने का अनुरोध किया है.”

विधायक मंगेश चव्हाण ने कहा कि यह कार्रवाई Chief Minister देवेंद्रजी फडणवीस के नशामुक्त Maharashtra के संकल्प को और मजबूत करती है और मैं पूरे Police प्रशासन को बधाई देता हूं.

राज्य की Police महानिदेशक रश्मि शुक्ला, विशेष Police महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले और जलगांव के Police अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने भी इस कार्रवाई को गंभीरता से लिया है. फिलहाल Police इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

डीसीएच/केआर