माले, 25 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi की मालदीव यात्रा को लेकर भारतीय प्रवासी समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. मालदीव में रहने वाले भारतीयों ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए इसे दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को और मजबूत करने वाला कदम बताया.
मालदीव में रहने वाले डॉक्टर और सर्जन वीरभद्र ने न्यूज एजेंसी से खास बातचीत में कहा, “पिछले दस वर्षों में मालदीव बहुत बदल गया है और अब यहां रहना बहुत आरामदायक है. हम Prime Minister मोदी और अपने मित्रों से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं.”
उन्होंने पीएम मोदी को एक महान और विश्व प्रसिद्ध नेता बताते हुए कहा कि उनसे मिलना एक अनूठा अवसर है. वीरभद्र ने India और मालदीव के संबंधों को बहुत अच्छा बताया और कहा कि शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद अब यह स्पष्ट है कि मालदीव India का सच्चा मित्र है. उन्होंने भरोसा जताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे. उन्होंने आगे कहा, “Prime Minister मोदी के पास बुद्धि, ज्ञान और अनुभव है. वे हर परिस्थिति में एक साझा समाधान निकालेंगे, जिससे दोनों देशों की दोस्ती और गहरी होगी.”
इसी तरह, सुदर्शन शेट्टी ने मालदीव में पीएम मोदी के आगमन को जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर बताया. उन्होंने कहा, “यह अनूठा और अद्भुत अनुभव है. मैं और मेरा परिवार इस मुलाकात को लेकर बहुत उत्साहित हैं.”
सुदर्शन ने India और मालदीव के दशकों पुराने गहरे रिश्तों पर प्रकाश डाला और कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा संबंधों, निवेश और विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. उन्होंने India Government के सहयोग से मालदीव में चल रही विकास परियोजनाओं की सराहना की. उन्होंने कहा, “India जैसे मित्र देश का सहयोग मिलना गर्व की बात है. मालदीव सही दिशा में प्रगति कर रहा है, और India Government के साथ-साथ निजी संस्थानों की परियोजनाओं से यहां आर्थिक विकास में सकारात्मक बदलाव आया है.”
प्रवासी भारतीय समुदाय के एक अन्य सदस्य ने कहा, “पीएम मोदी से मिलने का उत्साह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. एक भारतीय होने के नाते, उनसे मिलना मेरे लिए गर्व का क्षण है.”
संदीप नाम के एक प्रवासी ने बताया कि यह उनकी पहली मुलाकात होगी. संदीप ने कहा, “मैंने पारंपरिक पोशाक पहनी और सुबह 5 बजे से तैयार हो गया. पीएम मोदी ने मालदीव के लिए जो किया, उसके लिए धन्यवाद शब्द भी कम हैं. पिछले 70 सालों में जो नहीं हुआ, वह पीएम मोदी ने किया.”
सड़कों पर कई लोग पीएम मोदी के पोस्टर लेकर ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘India माता की जय’ के नारे लगाते दिखे. भारतीय प्रवासियों का कहना है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापार और दोस्ती को बढ़ाएगी. मालदीव में India Government की मदद से चल रही कई परियोजनाएं, जैसे बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास के कार्य, इस दोस्ती का प्रतीक हैं. प्रवासियों का मानना है कि पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को और मजबूत करेगी और भविष्य में सहयोग के नए द्वार खोलेगी.
–
वीकेयू/केआर