पीएम मोदी का मालदीव दौरा: भारतीय समुदाय उत्साहित

माले, 25 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi दो दिवसीय दौरे के तहत मालदीव पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग खासा उत्साहित हैं. Prime Minister के दौरे को लेकर कुछ प्रवासी भारतीयों ने समाचार एजेंसी से बातचीत की और पीएम मोदी से मुलाकात को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ जैसा बताया.

मालदीव में रह रहे वेद प्रकाश ने बताया कि वैसे तो मैं मूल रूप से केरल का रहने वाला हूं, लेकिन पिछले कई वर्षों से यहां रह रहा हूं और मुझे इस बात की खुशी है कि आज Prime Minister हमारे बीच आ रहे हैं. हम उनका स्वागत करने के लिए आतुर हैं. यह हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि आज वो हमारे बीच आ रहे हैं. उनके आगमन से दोनों देशों के बीच निश्चित तौर पर रिश्ते प्रगाढ़ होंगे.

तमिलनाडु की रहने वाली रिना ने बताया कि आज Prime Minister हमारे बीच में आ रहे हैं. हम उनसे मिलेंगे. उनसे मिलना हमारे लिए लाइफ लाइफटाइम अचीवमेंट जैसा है. आज हम लोग बहुत खुश हैं. हम अपनी खुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं.

केरल के ही रहने वाले जोशी ने बताया कि मैं यहां पिछले 20 सालों से रह रहा हूं. आप कह सकते हैं कि यह हमारे लिए दूसरा घर है. हमें इस बात की खुशी है कि Prime Minister हमारे बीच आ रहे हैं. मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे मुखातिब होने के लिए आतुर हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि आज मुझे उनका स्वागत करने का मौका मिलेगा.

उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि Prime Minister के आगमन से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. यहां रहने वाले सभी भारतीयों में Prime Minister के आने से खुशी का माहौल है. सभी लोग अपनी-अपनी तरह से खुशियों को व्यक्त कर रहे हैं.

तमिलनाडु से मालदीव गए सुरेश ने बताया कि मुझे इस बात की खुशी है कि Prime Minister यहां आ रहे हैं. मैं पहली बार इस तरह से किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहा हूं और वह कार्यक्रम भी Prime Minister मोदी का है, जो कि हम सभी लोगों के लिए खुशी की बात है.

कर्नाटक के चंदन ने भी Prime Minister के आगमन पर खुशी जाहिर की और कहा कि हम Prime Minister को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने देश को आगे बढ़ाने की दिशा में कई तरह के उल्लेखनीय प्रयास किए हैं. खासकर जिस तरह से विकसित India अवधारणा के तहत वो काम कर रहे हैं, उससे पूरी दुनिया में रह रहे भारतीयों को खासा प्रभावित किया है. इसके अलावा, उन्होंने जिस तरह से बीते दिनों आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था, निसंदेह उनके इस कदम ने दुनियाभर में रह रहे भारतीयों को गर्व से प्रफुल्लित कर दिया था.

शाहनवाज बताते हैं कि मैं Prime Minister से मिलने के लिए एक्साइटेड हूं. मैं उनसे मिलना चाहता हूं. हम सभी लोग मिलकर उनका स्वागत करना चाहते हैं. मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं.

प्रवासी भारतीय रेशमी ने बताया कि मैं मूल रूप से केरल की हूं, लेकिन यहां पर पिछले लंबे समय से रह रही हूं और Prime Minister मोदी हमारे बीच आ रहे हैं. मैं Prime Minister का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.

वहीं, मालदीव में रहने वाले गुरु नाम के एक बच्चे ने बताया कि आज Prime Minister आएंगे. मैं उनसे मिलने को उत्सुक हूं. उन्होंने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है. वे सच में बहुत ही मेहनती हैं.

एसएचके/केआर