ऊना, 24 जुलाई . Himachal Pradesh की कांग्रेस Government की ट्रेनी जॉब नीति पर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कंवर ने प्रदेश Government को इसको लेकर घेरा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान तीखा तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में वित्तीय स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए जॉब ट्रेनी पॉलिसी लेकर Government आई है.
नई ट्रेनी पॉलिसी को लेकर उन्होंने Government पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि Governmentी नौकरी पाने के बाद भी युवाओं को दोहरी परीक्षा की अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ेगा. उन्होंने Himachal Pradesh में आई आपदा के दौरान हिमाचल की मदद करने के लिए केंद्र Government का आभार व्यक्त किया. कंवर ने कहा कि Himachal Pradesh से Union Minister और सांसदों ने Himachal Pradesh का दुख दर्द Prime Minister के समक्ष रखा, जिसके बाद केंद्र Government ने हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई है.
वीरेंद्र कंवर ने जॉब ट्रेनी पॉलिसी पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने खुलासा किया कि अभी हाल ही में अनुबंध पर लगे कर्मचारी भी अब ट्रेनी जॉब स्कीम में फंसे नजर आ रहे हैं. पहले एक परीक्षा देकर नौकरी में आए और अब दो साल के बाद फिर से परीक्षा देनी होगी. अगर दूसरी परीक्षा पास नहीं की, तो कर्मचारी ट्रेनी ही रहेंगे. जिससे न सिर्फ वेतनमान प्रभावित होगा बल्कि पदोन्नति के रास्ते भी बंद हो जाएंगे. प्रदेश Government की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वित्तीय स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए यह जॉब ट्रेनी पॉलिसी लेकर Government आई है.
वीरेंद्र कंवर ने Government को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ओपीएस का सपना दिखाकर सत्ता में आई कांग्रेस Government अब कर्मचारियों की उम्मीदों को तोड़ रही है. वित्तीय जानकारी न होने के चलते ओपीएस लागू करने के बाद प्रदेश को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा. इस कारण कांग्रेस Government राज्य का विकास नहीं कर पा रही है. कांग्रेस ने आर्थिक दिक्कत होने के चलते जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया. कंवर ने कहा कर्मचारी इस प्रदेश की रीढ़ हैं और कांग्रेस Government उन्हें कमजोर करने की साजिश रच रही है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने Himachal Pradesh में बरसात के मौसम में आई भारी आपदा के दौरान केंद्र Government द्वारा जारी की गई बड़ी राहत राशि पर संतोष व्यक्त किया और आभार जताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की Government हर आपदा के दौरान प्रदेश की Government और जनता के साथ मजबूती से खड़ी दिखाई दी है. Himachal Pradesh से केंद्र Government में मंत्री और सांसदों ने Himachal Pradesh के हालातों पर Prime Minister को विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिसके चलते केंद्र Government ने Himachal Pradesh में राहत और पुनर्वास के लिए न केवल बजट उपलब्ध कराया बल्कि केंद्र Government ने सेना को यहां भेजा, राहत और बचाव के लिए हेलीकॉप्टर लगाए गए, Prime Minister ग्राम सड़क योजना के तहत अलग से बजट उपलब्ध कराया गया, आपदा प्रभावितों को राहत और पुनर्वास के लिए अलग से धन की व्यवस्था की गई.
–
एएसएच/जीकेटी