तेजस्वी यादव के चुनाव बॉयकॉट वाले बयान पर बोले रोहन गुप्ता, ‘विपक्ष ने पहले ही मान ली हार’

New Delhi, 24 जुलाई . बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सियासत जारी है. इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजियों का दौर जारी है. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव का बॉयकॉट करने की बात कही है.

तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है विपक्ष ने पहले ही अपनी हार मान ली है. उनको समझ में आ गया है कि प्रदेश की जनता जंगलराज को आज तक नहीं भूल पाई है. मतदाता सूची पुनरीक्षण पूरी तरह से पारदर्शी है. चुनाव आयोग ने इसे देश के सामने रखा है. वोटर लिस्ट में जो भी करेक्शन हुआ है, वो देश के सामने है. मृत लोगों को हटाने की बात हो या जिनके दो बार नाम दर्ज होने की बात हो या जिनका स्थानांतरण हो गया, उनका नाम हटाने की बात हो. वो सब सुधार किया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे बताइए इसका विरोध कोई कैसे कर सकता है. तथ्य के साथ विपक्ष को बताना चाहिए कि वो किस बात का विरोध कर रहा है. विपक्ष खुद नहीं जानता कि वो किस बात का विरोध कर रहा है, इसलिए वो पूरी तरह से बौखला गया है. 98% लोगों का वेरिफिकेशन हो चुका है, जिसमें से 7% लोगों के नाम हटाए गए हैं, जो मृत लोगों के नाम हटाए गए हैं, यह पूरा एविडेंस है. अगर आपको लगता है कि कुछ गलत हुआ है तो उसका सही तरीके से विरोध करिए. लेकिन, समझ में नहीं आ रहा कि विपक्ष का विरोध किस बात के लिए है.

रोहन गुप्ता ने आगे कहा कि विपक्ष के नेताओं को खुद सोचना होगा कि जिसका आप विरोध कर रहे हैं, वो सही नहीं है. आपके पास कोई तथ्य नहीं है. विपक्ष का जनता के साथ जुड़ाव इसलिए कट गया है कि उनके मुद्दों में दम नहीं है. बिहार की जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है.

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के Gujarat दौरे पर रोहन गुप्ता ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इंडिया गठबंधन के दो बिछड़े भाइयों ने अब Gujarat में Political पर्यटन की होड़ शुरू कर दी है. कभी केजरीवाल आने की बात करते हैं, तो कभी राहुल गांधी. Gujarat आने से यहां की जनता के मुद्दे को विपक्ष के नेता संबोधित नहीं कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि Gujarat की जनता को मालूम है कि उनका राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को नकार दिया है, इसलिए Gujarat आ रहे हैं. लेकिन यहां की भी जनता उन्हें खारिज कर देगी. कांग्रेस पार्टी का क्या हाल है, पूरी दुनिया जानती है. दोनों पार्टियां अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं. हमें पूरा भरोसा है कि Gujarat की जनता कभी भी नकारात्मक राजनीति को पनपने नहीं देगी.

एकेएस/एबीएम