‘संविधान की किताब जेब में लेकर घूमने वाले एक दिन कोने में सिमट जाएंगे’, राहुल पर शेखावत का तीखा हमला

New Delhi, 24 जुलाई . Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव आयोग को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि संविधान की किताब जेब में लेकर घूमने वाले लोग एक दिन किसी कोने में सिमटकर रह जाएंगे. Union Minister ने संसद में विपक्ष के हंगामे पर भी जवाब दिया.

Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “जो लोग संविधान की किताब जेब में लेकर घूमते हैं और संवैधानिक संस्थानों का अपमान करते हैं, देश इन सब चीजों को देखता है. जनता ऐसे लोगों के व्यवहार को देखती है, उन्हें समझती है और पहचानती भी है. इसके बाद चुनाव का समय आने पर उन लोगों को उनके हिसाब से जनता जवाब देती है.”

शेखावत ने कहा, “इसीलिए आपने देखा होगा कि संविधान की किताब जेब में लेकर घूमने के बावजूद वह हाशिए पर हैं और सिमटते जा रहे हैं. मुझे लगता है कि कहीं एक दिन वह सिर्फ कोने में सिमटकर न रह जाएं.”

Lok Sabha में विपक्ष के हंगामे पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस सदन में इस देश की जनता और हमारे मतदाता बड़ी उम्मीदों के साथ हमें लोकतांत्रिक तरीके से देश के विकास पर चर्चा करने के लिए चुनते हैं, उसी मंच का इस्तेमाल अब निजी Political महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए किया जा रहा है. मेरे विचार से लोकतंत्र के लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं है.”

Union Minister ने कहा, “संवाद लोकतंत्र का पहला जरूरी माध्यम है और जो लोग इसे बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे लोकतंत्र की भावना के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं.”

इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने तेजस्वी यादव के ‘चुनाव बहिष्कार’ वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “भाजपा और एनडीए की जीत दिखाई दे रही है. बिहार में चुनाव परिणाम आने से पहले अपनी हार पर खीज मिटाने और अपनी छवि बचाने के लिए विपक्ष के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं.”

डीसीएच/एबीएम