New Delhi, 24 जुलाई . भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा है कि India को ग्लोबल स्पोर्टिंग पावरहाउस बनाने का ‘विजन 2036’ ओलंपिक मेजबानी का लक्ष्य रखता है. उन्होंने इसे एक संभावित उपलब्धि बताया है.
पीटी उषा ने कहा, “India को विश्व पटल पर खेल के क्षेत्र में पावरहाउस बनाने का हमारा लॉन्ग टर्म लक्ष्य है. यही दृष्टिकोण आज के विषय, India की खेल आकांक्षाओं, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के विजन 2036 के केंद्र में है.”
उन्होंने कहा, “2036 तक, हम न केवल ओलंपिक में निरंतर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, बल्कि ओलंपिक गेम्स को India में भी लाना चाहते हैं. यह आयोजन हमारे लिए एक उपलब्धि होगी, जो India की बढ़ती क्षमता, आत्मविश्वास और वैश्विक खेल उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
पीटी उषा ने पीएम की बातों को दोहराते हुए कहा, “जैसा कि Prime Minister Narendra Modi ने कहा, “युवा और खेल India के भविष्य के दो इंजन हैं. एक सशक्त खिलाड़ी एक सशक्त राष्ट्र का प्रतिबिंब होता है.”
‘क्वीन ऑफ ट्रैक एंड फील्ड’ और उड़नपरी नाम से मशहूर पीटी उषा ने कहा, “यह शक्तिशाली संदेश हमारी मिशन की भावना को दर्शाता है. इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए, हम मिलकर एक मजबूत और टिकाऊ एथलेटिक रणनीति बनाएंगे, राज्य और जमीनी स्तर के सिस्टम को और मजबूत करेंगे, डोप-मुक्त खेल का संदेश दूर-दूर तक फैलाएंगे, और यह सुनिश्चित करेंगे कि अपनी पृष्ठभूमि या भौगोलिक स्थिति के कारण कोई भी पीछे न छूटे.”
आईओए अध्यक्ष ने कहा, “हम खेल को महिलाओं, युवा एथलीटों, आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही प्रत्येक भारतीय के लिए एक सुरक्षित और समावेशी स्थान बनाने के लिए समान रूप से प्रतिबद्ध हैं, जो ओलंपिक पोडियम का सपना देखता है. ‘विजन 2036’ केवल आईओए का नहीं है. यह प्रत्येक कोच, अधिकारी, फेडरेशन, Government के साझेदारों, प्रायोजक और सबसे बढ़कर, हर उस एथलीट का है, जो गर्व के साथ तिरंगा लेकर लहराता है.”
–
आरएसजी/