कमल हासन को पसंद आई ‘मारीसन’, बोले- ‘यह मजेदार फिल्म’

चेन्नई, 24 जुलाई . निर्देशक सुदेश शंकर की मोस्टअवेटेड ट्रैवल थ्रिलर ‘मारीसन’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म कॉमेडी और विचारों से भरी है.

फहाद फाजिल और वडिवेलु स्टारर फिल्म की तारीफ करते हुए कमल हासन ने कहा, “यह फिल्म चतुराई के साथ गहरी बात कहने में सक्षम है. खूब हंसाने के साथ ही सोचने पर भी मजबूर करती है, और मैं टीम के इस प्रयास की सराहना करता हूं.”

कमल हासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ अकाउंट पर आगे लिखा, “मैंने फिल्म की टीम से बात की और उनकी इस शानदार रचना के लिए बधाई दी.”

उन्होंने कहा कि फिल्म के ह्यूमर के पीछे मानवीय भावनाओं के साथ ही समाज के अंधेरे पक्षों पर भी रोशनी डाली गई है, जो इसे सामाजिक रूप से जागरूक बनाती है. कमल ने इसे रचनात्मक और उत्साहपूर्ण सिनेमा बताया, जो उन्हें दर्शक और निर्माता दोनों रूप में आकर्षित करता है.

निर्माताओं ने ‘मारीसन’ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया, जिसमें दिखाया गया है कि फहाद फाजिल एक चोर की भूमिका में हैं, जो अपने अगले शिकार की तलाश में है. उसे वडिवेलु मिलते हैं, जो अल्जाइमर के मरीज हैं और जिनके पास बड़ी धनराशि है. वडिवेलु अपनी याददाश्त की कमजोरी जानते हुए, तिरुवन्नमलई में अपने दोस्त के पास जाना चाहते हैं. फहाद उनके पैसे चुराने के इरादे से उन्हें मोटरसाइकिल पर ले जाने की पेशकश करता है. इस यात्रा के दौरान कहानी में नया मोड़ आता है, जो फिल्म का मुख्य आकर्षण है.

यह फहाद और वडिवेलु की साथ में दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ‘मामनन’ में साथ काम कर चुके हैं, जो सुपरहिट थी.

फहाद फाजिल और वाडिवेलु के अलावा ‘मारीसन’ में विवेक प्रसन्ना, रेणुका और सितारा जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे.

यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एमटी/केआर