New Delhi, 24 जुलाई . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने से खास बातचीत में विधानसभा चुनाव को बॉयकॉट करने का संकेत दिया है. उनके इस बयान पर BJP MP शशांक मणि त्रिपाठी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चुनाव हार रहे हैं और इसलिए वे डरे हुए हैं.
BJP MP शशांक मणि त्रिपाठी ने तेजस्वी यादव के बयान का जिक्र करते हुए से बातचीत में कहा, “तेजस्वी यादव इस समय डरे हुए हैं. वह चुनाव का बायकॉट इसलिए नहीं कर रहे हैं कि उन्हें एसआईआर से दिक्कत है, बल्कि वह चुनाव हार रहे हैं. इस वजह से उन्होंने ये नाटक शुरू किया है. बिहार की जनता की आवाज हमारी पार्टी की तरफ है और मुझे लगता है कि वह डर गए हैं.”
Prime Minister मोदी के ब्रिटेन दौरे पर शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा, “India और ब्रिटेन के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. दोनों देशों के बीच अब ट्रेड डील भी होने वाली है. इससे भी India को फायदा होगा. मैं मानता हूं कि दोनों देश इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन और रक्षा क्षेत्र में काम करेंगे. इस ट्रेड डील के माध्यम से एक पुरानी मित्रता फिर से शुरू हो रही है और इसके लिए मैं Prime Minister को बधाई देता हूं.”
शशांक मणि त्रिपाठी ने नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) की बात करते हुए कहा, “पिछले 11 साल में बहुत बड़ा काम हुआ है. पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों की व्यवस्था को सुधारा है. जब हमारी Government ने 2014 में कमान संभाली थी, तो उस दौरान बैंकों की हालत बहुत खराब थी. बहुत सालों तक करप्शन था और एक फोन पर किसी को भी लोन दे दिया जाता था. जब हमारी Government सत्ता में आई, तो हमने निष्पक्ष रूप से उसकी जांच करवाई. उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निर्देश दिया कि कोई भी ऐसा काम न हो, जिससे नॉन परफॉर्मिंग एसेट आगे बढ़े. बीच में कोविड भी आया, लेकिन इसके बावजूद हमारी Government ने बैंकों की व्यवस्था को सुधारने का काम किया है.”
–
एफएम/