![]()
New Delhi, 23 जुलाई . बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है. विपक्षी नेता Government पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का नाम काटे जाने का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच BJP MP प्रदीप सिंह ने Wednesday को विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए इसे मुद्दा बना रहे हैं.
BJP MP प्रदीप कुमार सिंह ने से कहा, “मतदाता सूची से किसका नाम कटा, पहले तेजस्वी यादव इसका सर्वे करवा लें. राजद और कांग्रेस सत्ता में आने के लिए भ्रम फैलाने का काम कर रही हैं. वो प्रदेश के लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं. अगर कोई मतदाता जीवित नहीं है, तो क्या सूची में उनका नाम होना चाहिए. इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. अगर किसी की मृत्यु हो गई, किसी का कई जगह नाम है, तो उन लोगों का नाम ही हटाया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “विपक्ष के पास Government को घेरने का कोई मुद्दा नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की Government लगातार विकास का काम कर रही है. बिहार में चारों तरफ विकास हो रहा है. विपक्ष के पास विकास के मुद्दे पर Government को घेरने के लिए कोई सवाल नहीं है, इसलिए वो भाजपा का खौफ दिखाकर मुसलमानों का वोट लेना चाहते हैं.”
Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के Government पर वोट चोरी का आरोप लगाने और इस साजिश का पर्दाफाश करने वाले बयान पर BJP MP ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “अगर राहुल गांधी ने साजिश पकड़ ली है, तो बता दें. चुनाव तो हर साल होता है. चुनाव एक प्रक्रिया है. चुनाव आयोग स्वायत्त संस्था है.”
सीमांचल इलाके से वोटर लिस्ट में ज्यादातर नाम कटने के बयान पर उन्होंने कहा, “हमारा देश धर्मशाला नहीं है कि कोई घुस जाए. India के असली नागरिक का नाम मतदाता सूची में रहना चाहिए. वहीं, अवैध लोगों का नाम कटना चाहिए.”
–
एससीएच/एबीएम