Patna, 23 जुलाई . बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्षी सदस्यों ने चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के विरोध में हंगामा किया. विपक्ष इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के साथ Government पर भी हमलावर है.
इस बीच, बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्षी पार्टियां अपने सभी कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के फॉर्म भरने के लिए कह रही हैं और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसा किया भी जा रहा है, दूसरी तरफ वे इसका विरोध भी कर रहे हैं.
उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि विपक्ष की इन हरकतों के कारण मतदाता इससे वंचित हो सकते हैं. मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि सभी दलों को इसकी चिंता है कि कोई भी सही मतदाता वोट देने से वंचित नहीं रह जाए. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से लेकर चुनाव आयोग पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. चुनाव आयोग स्पष्ट कर चुका है कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहेगा.
उन्होंने कहा कि अभी तक 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के फॉर्म जमा हो चुके हैं. जो मतदाता इससे बचे हुए हैं, ऐसे लोगों की जानकारी सभी पार्टियों को दी गई है और उनकी सूची पार्टियों को उपलब्ध कराई गई है ताकि जो बचे हैं, उनका फॉर्म भरा जा सके. इसके बाद भी विरोध समझ से परे है. अब इससे ज्यादा पारदर्शिता क्या हो सकती है?
इधर, विपक्ष के दिल्ली से बिहार Government चलाए जाने के आरोपों को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि आज सदन की कार्यवाही देखिए, आपको कहां से लगेगा कि यहां केंद्र अपना शासन चला रहा है? इसलिए ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है. उल्लेखनीय है कि राजद सहित विपक्ष के करीब सभी दल विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का विरोध कर रहे हैं.
–
एमएनपी/डीएससी