पटपड़गंज विधानसभा में जल निकासी के लिए बेहतर इंतजाम किए गए: रविंदर सिंह नेगी

New Delhi, 23 जुलाई . राजधानी दिल्ली में Wednesday हुई जोरदार बारिश के कारण पटपड़गंज विधानसभा सहित कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या देखने को मिली.

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. आप ने भाजपा Government पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि उनकी Government में जलभराव की समस्या नहीं होगी, लेकिन बारिश ने उनकी तैयारियों की पोल खोल दी है.

आप ने एक वीडियो के माध्यम से दावा किया है कि पटपड़गंज में सड़कों पर जलभराव इतना था कि नाव चलाने की नौबत आ गई. वहीं, विपक्ष के आरोपों पर स्थानीय विधायक रविंदर सिंह नेगी ने दावा किया है कि उनकी Government ने क्षेत्र में जलभराव की समस्या को काफी हद तक हल कर लिया है.

से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व की Government में बारिश के दौरान सड़कों पर कमर तक पानी भर जाता था और गाड़ियां डूब जाती थीं. लेकिन अब भाजपा Government के तहत जल निकासी के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं. मैं खुद जल निकासी की व्यवस्था को देख रहा हूं. रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि जलभराव की समस्या पैदा न हो.

social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भाजपा विधायक ने पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा, “भाजपा Government में बदल रही पटपड़गंज की तस्वीर जहां पहले पानी भरता था, वहां अब विकास बहता है. पटपड़गंज का वो इलाका जहां पहले बारिश आते ही पानी का सैलाब उमड़ता था, आज भाजपा Government की सतत मेहनत से बिल्कुल साफ और सुचारू है. एनएच-9 हाईवे जो कभी जलभराव का पर्याय था, आज वहां मशीनें चौबीसों घंटे पानी निकालने में लगी हैं. ये बदलाव कोई चमत्कार नहीं, ये है विकास की नीति, नीयत और निरंतरता.“

वहीं, स्थानीय निवासी गोविंद यादव ने दावा किया है कि मानसून की बारिश में इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या आम सी बात हो गई है. उन्होंने कहा कि जलभराव को लेकर वर्तमान Government गंभीर जरूर है. लेकिन, सिर्फ देसी जुगाड़ के भरोसे जलभराव की समस्या को दूर नहीं किया जा सकता है. Government को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. स्थानीय का दावा है कि गत वर्ष मानसून में जलभराव में बसें भी डूब गई थीं.

डीकेएम/एएस