![]()
New Delhi, 23 जुलाई . Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य सांसदों के साथ संसद भवन के पास मौजूद एक मस्जिद में कथित तौर पर बैठक करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पार्टी नेताओं का बचाव किया और कहा कि हमारे नेता ने मस्जिद के अंदर किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं की है, वे सिर्फ चाय पीने गए थे.
Samajwadi Party के सांसद अवधेश प्रसाद ने से बातचीत में कहा, “यह भाजपा की मानसिकता और विचारधारा है, और वे जो कह रहे हैं वह पूरी तरह से झूठ है. वे गलत तथ्यों के आधार पर भ्रामक बयान दे रहे हैं. हमारे नेता द्वारा मस्जिद के अंदर किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं की गई. हां, यह सच है कि हमारे सांसद वहां रहते हैं और उन्होंने अनुरोध किया था कि एक कप चाय साथ बैठकर पीजिए. इसी वजह से हमारी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके आग्रह पर वहां गए थे. मैं पूछता हूं कि अखिलेश यादव के वहां (मस्जिद) चाय पीने से भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?”
इससे पहले, Samajwadi Party के सांसद अखिलेश यादव ने संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद के अंदर कथित तौर पर बैठक को लेकर सफाई दी थी. उन्होंने कहा, “आस्था जोड़ती है, और जो आस्था जोड़ने का काम करती है, हम उसके साथ हैं, लेकिन भाजपा चाहती है कि कोई जुड़े नहीं, दूरियां बनी रहें. हम सभी धर्मों में आस्था रखते हैं, लेकिन भाजपा का हथियार धर्म है.”
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म पर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के सांसदों की तस्वीर को शेयर कर सवाल उठाए थे. उन्होंने एक्स पर लिखा, “Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद परिसर के पास स्थित मस्जिद में Political बैठक की. ये वही हैं, जिन्होंने राम मंदिर के भव्य उद्घाटन (22 जनवरी 2024) को ‘Political प्रोजेक्ट’ बताकर दूरी बना ली थी. यह ‘धर्मनिरपेक्षता’ नहीं, बल्कि वोट बैंक के लिए किया गया पाखंड है.”
–
एफएम/