![]()
ग्वालियर, 23 जुलाई . Madhya Pradesh के ग्वालियर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे कांवड़ियों को रौंद दिया. इस हादसे में चार कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भीषण सड़क हादसा आगरा-Mumbai नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) पर देर रात करीब 1:00 बजे के आसपास हुआ. जानकारी के अनुसार, आगरा-Mumbai नेशनल हाईवे पर स्थित शिवपुरी लिंक रोड के पास देर रात कांवड़िए गुजर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे कांवड़ियों को रौंद दिया, जिसमें चार की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कांवड़ियों को कुचलने के बाद वह अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गई. हालांकि, पता चला है कि इस हादसे के बाद कार में सवार लोग कार से निकलकर भाग गए.
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही Police और बचाव दल मौके पर पहुंचे और उन्होंने शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान आक्रोशित कांवड़ियों और उनके समर्थकों ने इस घटना को लेकर सड़क पर हंगामा किया.
प्रारंभिक जांच में कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है. Police ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले भी Madhya Pradesh में कई सड़क हादसे देखने को मिले हैं. 30 जून को Madhya Pradesh के नर्मदापुरम में भीषण सड़क हादसा सामने आया था. यहां एक एंबुलेंस पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें तीन महिलाओं और एक नवजात की मौत हो गई थी.
बता दें कि 19 जून को Madhya Pradesh के राजगढ़ में भी भीषण सड़क हादसा हुआ था. राजगढ़ में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
–
एफएम/