ओरिएंटल कप 2025 : दूसरे दिन डीपीएस वसंत कुंज और डीएवी साहिबाबाद की शानदार जीत

New Delhi, 22 जुलाई . ओरिएंटल कप 2025 के दूसरे दिन (Tuesday ) दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज ने डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में बंगाली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विनय नगर के खिलाफ डबल-हेडर में दबदबा बनाते हुए दोनों श्रेणियों में जीत हासिल की.

अन्य मैचों में, डीएवी पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद और डीपीएस, आरके पुरम ने बालक वर्ग में जीत दर्ज की, जबकि राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया.

सफायर इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा ने बालक वर्ग में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को 2-0 से हरा दिया. अथर्व सिंह ने दो गोल दागे. इन्हीं स्कूलों के बीच बालिका वर्ग के मैच में, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ने निर्धारित समय में गोल रहित ड्रॉ के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत हासिल की.

डीपीएस, वसंत कुंज की बालक टीम ने विहान मणि और कृष्ण कुमार के गोलों की बदौलत 2-0 से जीत हासिल की, जबकि बालिका टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को 4-0 से करारी शिकस्त दी. आयुषी गुप्ता ने दो गोल किए, जबकि आयशा नायर और आरणा अरोड़ा ने एक-एक गोल किया.

दिन के पांचवें मैच में, डीएवी पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद ने फादर एग्नेल स्कूल, नोएडा को 3-1 से हराया.

दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. उनकी लड़कों की टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ब्लूबेल्स स्कूल पर 4-1 से शानदार जीत हासिल की. अरहान गुप्ता ने दो गोल दागे, जबकि अफराज तारिक और जीनेश वासंदानी ने एक-एक गोल किया. ब्लूबेल्स के लिए एकमात्र गोल वीर कश्यप ने किया.

लड़कियों के वर्ग में, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पलक और निधि के गोलों की बदौलत डीपीएस आरके पुरम को 2-0 से हरा दिया.

तीसरे दिन की शुरुआत लड़कियों के वर्ग में एमआईएमए और स्ट्राइव के बीच एक प्रदर्शनी मैच से होगी. इसके बाद लड़कों का मुकाबला डीएवी फरीदाबाद और सेंट फ्रांसिस डी सेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच होगा. सेंट फ्रांसिस स्कूल बाद में लड़कियों के वर्ग में नेवी स्कूल के खिलाफ भी खेलेगा.

वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल का सामना ग्रीनफील्ड्स पब्लिक स्कूल से होगा, जबकि गवर्नमेंट सर्वोदय को-एड स्कूल का मुकाबला लड़कों के वर्ग में हेरिटेज ग्लोबल स्कूल से होगा.

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल और एमिटी इंटरनेशनल (नोएडा) की लड़कों-लड़कियों की टीमें और द एयर फोर्स स्कूल, सुब्रतो पार्क (लड़के) और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल (लड़कियां) भी दूसरे दौर में पहुंच चुकी है.

पीएके/जीकेटी