एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, हांगकांग से दिल्ली आ रहा था विमान

New Delhi, 22 जुलाई . एयर इंडिया की फ्लाइट में Tuesday को अचानक से आग लग गई. यह विमान हांगकांग से दिल्ली आ रहा था. एयर इंडिया ने इस घटना की जानकारी दी.

एयर इंडिया एयरलाइन ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि आज हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई315 में लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के तुरंत बाद आग लग गई. यह आग प्लेन की ऑक्सिलरी पावर यूनिट (एपीयू) में लगी.

यह घटना तब हुई, जब यात्री फ्लाइट से उतरने लगे थे और सिस्टम डिजाइन के अनुसार एपीयू स्वचालित रूप से बंद हो गया. इस हादसे से विमान को कुछ नुकसान हुआ. हालांकि, यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सभी सुरक्षित हैं.

एयर इंडिया ने कहा कि फ्लाइट को आगे की जांच पड़ताल के लिए रोक दिया गया है और नियामक को सूचित कर दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले गुजरात के Ahmedabad में उड़ान भरने के बाद कुछ ही देर में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे के समय प्लेन में 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री, 10 केबिन क्रू और दो पायलट थे. प्लेन क्रैश में सिर्फ एक यात्री को छोड़कर प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.

एयर इंडिया की यह बोइंग 737 पैसेंजर फ्लाइट थी. फ्लाइट Ahmedabad एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रही थी. यह दुर्घटना Ahmedabad के मेघानीनगर इलाके के पास हुई थी. विमान टेक ऑफ के बाद क्रैश हुआ था.

डीकेपी/एएस