किरेन रिजिजू का हमला, कहा- देश की टैक्स मनी को हंगामा करके विपक्ष कर रहा बर्बाद

New Delhi, 22 जुलाई . संसद के मानसून सत्र में विपक्षी दलों के लगातार हंगामे के बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कड़ी आलोचना की. उन्होंने विपक्ष पर “टैक्स का पैसा बर्बाद करने” और मौजूदा सत्र के दौरान जानबूझकर सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया.

किरेन रिजिजू ने Lok Sabha में Tuesday को कहा कि बैठक में ये तय किया गया कि सबसे पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा होगी. इसके लिए समय भी तय किया गया है. एक साथ सारे मुद्दे पर चर्चा संभव कैसे है? फिर भी, सहयोग करने के बजाय, वे तख्तियां लेकर आए और सदन की कार्यवाही में व्यवधान डाला. ये हर समय नियम के विरुद्ध तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हैं, यह निंदनीय है. जबकि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में यह तय हुआ था कि पोस्टर, बैनर लेकर सदन में नहीं आएंगे.

उन्होंने आगे कहा, “पोस्टर-बैनर लेकर सदन को बाधित करना आपत्तिजनक है, वह (विपक्ष) चर्चा की मांग कर रहे हैं और हम इसके लिए तैयार हैं. फिर वह सदन क्यों नहीं चलने दे रहे? यह दोहरा मापदंड गलत है. अगर आप चर्चा चाहते हैं, तो ये हंगामा नहीं करें. Government ने बार-बार कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन ये हंगामा क्यों कर रहे हैं, इसकी कौन जिम्मेदारी लेगा. देश की टैक्स मनी को आप हंगामा करके बर्बाद कर रहे हैं. इसका जवाब देना पड़ेगा. आप लोग सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी और उनके कुछ साथी दो दिन से हंगामा कर रहे हैं. मैं इसका खंडन करना चाहता हूं.”

संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई. विपक्ष की ओर से बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), पहलगाम हमले और उपPresident जगदीप धनखड़ के इस्तीफे जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा की मांग की गई और जमकर नारेबाजी हुई. जिसके बाद हंगामे की वजह से सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.

एसके/