कैमूर की दिव्या तिवारी की गायकी सोशल मीडिया पर छाई, पीएम मोदी की मुरीद है 8वीं कक्षा की छात्रा

कैमूर, 22 जुलाई . बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड के बड़ौरा गांव की 12 वर्षीय दिव्या तिवारी शांडिल्य इन दिनों social media पर अपने गायन से सुर्खियां बटोर रही हैं. नोनार स्थित आरएनएस प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा की मधुर आवाज और देशभक्ति से भरे गीतों ने न केवल लोगों का दिल जीता है, बल्कि उनके फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

दिव्या ने अपने गायन की शुरुआत एक ऐसे गीत से की, जो देश के Prime Minister Narendra Modi को समर्पित था. उनका पहला गाना, “आई हो दादा..! चौकीदरवा लायक बा” social media पर वायरल हो गया. इस गीत ने उनकी प्रतिभा को लाखों लोगों तक पहुंचाया.

दिव्या तिवारी ने से बातचीत करते हुए बताया, “मैं आठवीं कक्षा में पढ़ती हूं और मेरे परिवार में मेरे मां-पिता, बड़े पिता, बड़ी माता और मेरे भाई बहन रहते है. मैंने पहली बार “आई हो दादा..! चौकीदार वाला बा” गीत गाया था कि हमारे Prime Minister Narendra Modi यानी चौकीदार काफी लायक है. मुझे पीएम मोदी का हर काम प्रभावित करता है.”

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिव्या ने कहा कि बिहार में एनडीए की Government काफी अच्छा काम कर रही है और हम लोगों से अपील करते है कि वो एक बार फिर से बिहार में एनडीए की Government बनाए. जो लोग यह सवाल उठाते है कि बिहार में क्या है, मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारे बिहार में सड़कों का जाल है. शिक्षा और स्वरोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे है. हमारे घर की बहन-बेटियां अब बिना डर के घर से बाहर निकल रही हैं. मौजूदा Government ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में तमाम बड़े काम किए है. जिन्हें बिहार में विकास के काम नहीं दिखते, उन्हें एक बार पूरे प्रदेश का दौरा करना चाहिए.

से बातचीत के दौरान दिव्या ने बिहार में वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) को सही बताया.

दिव्या तिवारी के पिता प्रवीण तिवारी ने कहा कि मैं Gujarat में एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत हूं. हमारा पूरा परिवार संयुक्त रूप से रहता है. हमारे परिवार में माता-पिता, भाई, उनके बच्चे रहते है. जब Prime Minister मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, तब मैंने अपनी बेटी को कहा कि इस पर कुछ गाओ. मेरी बेटी को social media पर ढेर सारा प्यार मिल रहा है, जिससे मुझे बहुत खुशी होती है.

उन्होंने आगे कहा कि बेटी हमारे घर के लिए लक्ष्मी है. जब मेरे घर में बेटी का जन्म हुआ, तो उस दिन से मेरी जिंदगी में दिन दूना, रात चौगुना तरक्की हुई है. उसको लोगों का प्यार मिल रहा है और हमने उससे कहा कि वह ऐसे ही अपने काम को जारी रखे. वह अच्छा गा रही और उसे प्रोत्साहन की जरूरत है. मैं और हमारे भाई का लड़का उसकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी इतना नाम कमाएगी. उसकी सफलता पर हमें गर्व है. वह ऐसे ही आगे बढ़ती रहे, ऐसी हमारी शुभकामना है.

प्रवीण तिवारी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हर पांच साल में चुनाव होता ही रहता है. यह हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है. चाहे जो पार्टी हो, जो अच्छा काम करेगी, हम उसके साथ है.

एकेएस/एएस