विपक्ष ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर उठाए सवाल, सीएम मोहन यादव बोले- कांग्रेस के लिए जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि

Bhopal , 22 जुलाई . देश के उपPresident जगदीप धनखड़ द्वारा स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस और विपक्षी दल Government पर हमलावर हैं. Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि वाली बात है.

उपPresident जगदीप धनखड़ ने Monday शाम को स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया था. उसके बाद से विपक्षी दल लगातार Government पर हमले बोल रहे हैं.

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव से Tuesday को सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि उपPresident जगदीप धनखड़ ने जो कुछ कहा है, उसके बारे में दिल्ली में बता दिया गया है. उन्होंने अपनी बात रख दी है.

कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए Chief Minister यादव ने कहा, “विपक्ष का काम है और वो अपना धर्म निभा रहे हैं. उनके लिए जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि है.”

दरअसल, जगदीप धनखड़ ने Monday की रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका यह इस्तीफा रात को social media पर भी पोस्ट किया गया. इस इस्तीफे में जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों का जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्होंने President द्रौपदी मुर्मू के अलावा Prime Minister Narendra Modi, मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ सदन के सदस्यों का आभार जताया है.

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से विपक्ष हमलावर है और तरह-तरह के आरोप लगा रहा है. इस पर राज्य के Chief Minister यादव ने अपनी बात कही है.

कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उपPresident को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. कांग्रेस की ओर से इस्तीफे के पीछे सियासी कारण तलाशे जा रहे हैं.

एसएनपी/एफएम