‘शंकर: द रिवॉल्यूशनरी मैन, मेरे जीवन का टर्निंग पॉइंट’- शिल्पा शिरोडकर

Mumbai , 22 जुलाई . अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर जल्द ही एक नई वेब सीरीज ‘शंकर: द रिवॉल्यूशनरी मैन’ में दिखेंगी. उन्होंने इस सीरीज को अपने जीवन का टर्निंग पॉइंट बताया है.

समाचार एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट ने उन्हें न केवल व्यक्तिगत बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी बदल दिया.

शिल्पा ने कहा, “मैं हमेशा से आध्यात्मिक रही हूं. मुझे नई चीजें सीखना, सुनना और ज्ञान अर्जित करना पसंद है. जब यह सीरीज मेरे पास आई, तो मुझे लगा कि यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला पल है. मैंने सोचा कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से मुझे पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों रूप से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.”

सीरीज में शिल्पा, महान संत और दार्शनिक आदि शंकराचार्य की मां आरंभा की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने कहा, “आदि शंकराचार्य की मां का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है. आदि शंकराचार्य की मां ने उनके जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह किरदार मेरे लिए बेहद मायने रखता है. इस किरदार को जीना मेरे लिए विशेष अनुभव भरा रहा.”

उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट में काम करना उनके लिए रोजाना सीखने के अवसर जैसा रहा, इससे उन्हें काफी कुछ नया सीखने को मिला. उन्होंने बताया, “राजर्षि भूपेंद्र मोदी जी जैसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व के साथ काम करना और स्क्रिप्ट पढ़ने से लेकर सेट पर बातचीत तक, हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है. यह मेरे लिए विकास का शानदार मौका है.”

‘शंकर: द रिवॉल्यूशनरी मैन’ आदि शंकराचार्य के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरित अपकमिंग सीरीज है. मोदी स्टूडियोज और राजर्षि भूपेंद्र मोदी ने इस सीरीज का निर्माण किया है.

इस सीरीज में शिल्पा शिरोडकर के साथ अभिषेक निगम मुख्य भूमिका में हैं, जबकि राजेश श्रृंगारपुरे, फरनाज शेट्टी, रति पांडे, और मनोज जोशी जैसे कलाकार भी शामिल हैं.

शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक में ‘गोपी किशन’, ‘आंखें’, और ‘खुदा गवाह’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. शिल्पा ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन का भी हिस्सा रहीं.

एमटी/केआर