उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष ने जताई हैरानी

New Delhi, 21 जुलाई . जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देकर उपPresident पद से Monday को इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद Political बयानबाजी शुरू हो गई है.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने से बात करते हुए जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, “आज सदन के अंदर जगदीप धनखड़ एकदम स्वस्थ थे. सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामा हुआ, तो उस समय वो बिल्कुल स्वस्थ बैठे हुए थे, पता नहीं अचानक क्या हुआ? अगर स्वास्थ्य कारण है, तो हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाएं. लेकिन इस्तीफे के पीछे केवल स्वास्थ्य कारण है, यह मुझे समझ में नहीं आता.”

कांग्रेस सांसद दानिश अली ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “75 साल पूरे होने से पहले ही उपPresident जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा आरएसएस की तरफ से Narendra Modi को एक बार फिर साफ इशारा है. सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज है कि धनखड़ जी के इस्तीफे के बाद, क्या योगी आदित्यनाथ को ‘उपPresident’ बनाने की तैयारी चल रही है?”

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने वीडियो जारी करके कहा, “हम उनके स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे. वह उपPresident रहें या नहीं रहें, लेकिन दीर्घायु रहें. उनके इस्तीफे से एक प्रश्नचिन्ह उठता है, क्योंकि वो छोटे-मोटे व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि संवैधानिक पद पर बैठे हैं. मानसून सत्र के पहले दिन वह इस्तीफा देते हैं.”

उन्होंने कहा, “Government में क्या चल रहा है? जब भी कोई बड़ी घटना होने वाली रहती है, तो बिना बताए और चर्चा किए, फैसला कर लिया जाता है. जगदीप धनखड़ यह इस्तीफा चार दिन पहले, सत्र के बाद या फिर बहुत पहले दे सकते थे. क्या चल रहा है, यह हमें नहीं पता. अब नए उपPresident के चयन में समय जाएगा. पूरा विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाह रहा है, लेकिन इसी बीच उनका इस्तीफा आ गया.”

एससीएच/एबीएम