छांगुर बाबा धर्मांतरण केस : ईडी की छापेमारी में विदेशी फंडिंग और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद

Lucknow, 21 जुलाई . उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ Enforcement Directorate (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. कई ठिकानों पर की गई छापेमारी में विदेशी फंडिंग और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं.

जांच एजेंसी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए छांगुर बाबा के ठिकानों पर छापेमारी की जानकारी दी.

पोस्ट में लिखा, “ईडी की Lucknow शाखा ने छांगुर बाबा व अन्य से संबंधित धन शोधन के एक मामले, जिसमें गैरकानूनी धर्मांतरण, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से संबंधित षड्यंत्र रचने के आरोप हैं, के संबंध में बलरामपुर, Lucknow और Mumbai स्थित छांगुर बाबा, उनके करीबी सहयोगी नवीन रोहरा व अन्य से संबंधित 15 ठिकानों पर पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान, विदेशों से धन प्राप्त करने और अचल संपत्ति अर्जित करने के लिए उसे विभिन्न लोगों को अंतरित करने के संकेत देने वाले विभिन्न अपराध-संकेती दस्तावेज बरामद कर जब्त किए गए हैं.”

इससे पहले ईडी ने Thursday को छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे. इसमें बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र में 12 स्थानों पर छापे मारे गए, जबकि Mumbai में दो ठिकानों (बांद्रा और माहिम स्थित रिजवी हाइट्स) पर Enforcement Directorate की टीमों ने तलाशी अभियान चलाया. माहिम स्थित ठिकाना शहजाद शेख का निवास बताया जा रहा है, जिसे इस मामले में मुख्य आरोपी छांगुर बाबा का करीबी सहयोगी माना जाता है.

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि एक आरोपी के बैंक खाते से लगभग 2 करोड़ रुपए की धनराशि शहजाद शेख के खाते में ट्रांसफर की गई थी. इसमें से एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम छांगुर बाबा के खातों से शेख के खाते में भेजी गई. Enforcement Directorate को शक है कि इस धन का इस्तेमाल अवैध रूप से धर्मांतरण गतिविधियों में किया गया.

एससीएच/एबीएम