भाजपा-चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी में जुटे हैं : कृष्णा अलावरू

Patna, 21 जुलाई . बिहार में मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता कृष्णा अलावरू ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी का काम कर रहे हैं.

उन्होंने से बात करते हुए कहा कि एसआईआर के तहत 35 लाख वोटर हटाए जा रहे हैं, यह बहुत हल्के में हम लोग कह रहे हैं. पिछली बार बिहार में Government और विपक्ष के बीच में लगभग 12 हजार वोट का अंतर था. जब इतने मतों में Government आगे-पीछे हो रही है, तो हम 35 लाख की कैसे बात कर सकते हैं?

उन्‍होंने कहा कि बिहार में जब भाजपा को पता लग गया कि विपक्ष मजबूत हो रहा है और भाजपा शायद Government नहीं बना पा रही है, तो चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी का काम शुरू कर दिया. भाजपा सीधे तौर पर वोट चोरी करने का काम कर रही है. पहले बिहार में जगह-जगह बूथ कैप्‍चरिंग होती थी और अब भाजपा-चुनाव आयोग मिलकर मतदाता सूची कैप्चर कर रही है, उसका नाम एसआईआर दिया है, इसका विरोध तो होगा ही.

उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार अस्‍वस्‍थ हुए हैं त‍ब से प्रदेश में गुंडाराज बढ़ गया है. भाजपा को इस बात की जानकारी है कि इस बार चुनाव में वह जीतने वाली नहीं है. ऐसे में बिहार में चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग को सेट कर लिया है. इसी के तहत चुनाव आयोग ने एसआईआर अभियान चलाया और लोगों को वोटर लिस्‍ट से निकलवाने का काम किया है.

Maharashtra विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के फर्जीवाड़े के बयान पर उन्‍होंने कहा कि Maharashtra में चुनाव आयोग छुपकर और डरकर काम कर रहा था. लेकिन, चोरी पकड़ी गई. वहीं, बिहार में चुनाव आयोग और भाजपा ने खुलेआम सांठगांठ कर वोट चोरी कर चुनाव जीतना चाहते हैं.

एएसएच/एबीएम