रांची, 21 जुलाई . झारखंड के सिमडेगा जिले में नाबालिग से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने की घटना पर Chief Minister हेमंत सोरेन ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. यह मामला झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए Chief Minister के संज्ञान में आया.
इसपर सीएम ने सिमडेगा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को तत्काल आरोपियों की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार को पूरी सुरक्षा और हर संभव सरकारी सहायता सुनिश्चित कराने का भी आदेश दिया है.
इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट किया, “सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में नाबालिग बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है. एक मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाए जाने की घटना अति निंदनीय है. झारखंड पुलिस आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा, सहायता तथा न्याय दिलाने में हरसंभव मदद करें.”
इस घटना को लेकर सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाने में पीड़िता के परिजनों के आरोप पर शिकायत दर्ज की गई है. परिजनों ने इस मामले में मुस्लिम समाज के एक युवक पर आरोप लगाया है. शिकायत के अनुसार, 13 वर्षीय नाबालिग 16 जुलाई की रात नौ बजे से लापता थी. काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिली. तीन दिन बाद 19 जुलाई को सुबह लगभग नौ बजे घर वापस आई तो उसने पिता से आपबीती बताई. पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने उसे चुपके से घर से बाहर आने के लिए कहा था. घर से बाहर नहीं आने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.
पीड़िता ने कहा कि डर के कारण वह परिवार को बिना बताए घर से बाहर निकली. इसके बाद आरोपी उसे अपने साथ ले गया और डरा-धमकाकर अश्लील फोटो, वीडियो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने यह भी बताया कि उसने तीन महीने पहले भी उसे डरा-धमकाकर एक बगीचे ले जाकर दुष्कर्म किया था. इस दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाया और फोटो भी खींचे थे.
–
एसएनसी/एएस