इकबाल महमूद ने पूछा- उपद्रव मचाने वाले कांवड़ियों पर कार्रवाई करेगी योगी सरकार?

संभल, 21 जुलाई . Samajwadi Party के विधायक इकबाल महमूद ने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर सवाल उठाया है, जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्‍होंने कहा कि क्‍या Government उन कांवड़ियों पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्‍होंने आम लोगों और Policeकर्मी के साथ मारपीट की है.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने साफ चेतावनी दी है कि कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके पोस्टर चस्पा किए जाएंगे. इसी मुद्दे पर Samajwadi Party के वरिष्ठ विधायक इकबाल महमूद ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगहों पर कांवड़ियों ने आम लोगों के साथ मारपीट की है, क्या उन पर भी कार्रवाई होगी? क्या उनके भी पोस्टर लगाए जाएंगे?

इकबाल महमूद ने कहा कि Government का रवैया पक्षपाती नजर आता है. उन्होंने दावा किया कि 2027 में Samajwadi Party की Government बनते ही कांवड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि कोई अव्यवस्था या उपद्रव न हो और सभी की आस्था का सम्मान हो.

सपा विधायक ने संसद के मानसून सत्र की शुरुआत पर Prime Minister Narendra Modi के संबोधन पर भी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जिक्र किया और बताया कि India ने 22 मिनट में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. इस पर इकबाल महमूद ने कहा कि हमारी सेना ने हमेशा दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसमें कोई शक नहीं, लेकिन Prime Minister मोदी को अन्य चीजों को भी उजागर करना चाहिए. अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप खुद कई बार Pakistan पर कार्रवाई का प्रचार कर चुके हैं.

इकबाल महमूद ने कहा कि संसद में विपक्ष पीएम मोदी से सवाल पूछेगा कि ऑपरेशन सिंदूर में Pakistan का कितना नुकसान हुआ और India का क्या नुकसान हुआ. इस पर रक्षा मंत्री नहीं, बल्कि खुद पीएम को ही जवाब देना चाहिए.

एएसएच/एएस