![]()
Mumbai , 21 जुलाई . Actress रश्मिका मंदाना ने अपने फ्रेगरेंस ब्रांड के लॉन्च की घोषणा की है. उन्होंने इस मौके पर कहा है कि परफ्यूम उनके लिए एक ऐसी चीज है, जो अक्सर उन्हें उन खास पलों में वापस ले जाता हैं, जिन्हें वह भूल जाती हैं.
Actress रश्मिका मंदाना का परफ्यूम ब्रांड ‘डियर डायरी’ मेरे निजी जीवन के अनुभवों और विचारों से प्रेरित है.
Actress ने बताया, “मेरे लिए, खुशबू का मतलब यादें हैं. मुझे बहुत सी बातें याद नहीं रहतीं, या शायद कुछ चुनिंदा बातें ही याद रहती हैं, लेकिन परफ्यूम उन खास पलों को फिर से ताजा कर देता है जिन्हें मैं शायद भूल जाती हूं. इसी तरह से मैं उन लोगों, जगहों और अनुभवों को याद रखती हूं, जिनकी वजह से मैं आज जो कुछ भी बन पाई हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि ‘डियर डायरी’ के जरिए वह सभी को अपनी कहानियों में साथ ले जाने का एक तरीका देना चाहती हैं.
रश्मिका ने बताया, “उनके परफ्यूम को लॉन्च करने का मकसद बस खुद से जुड़ना, सुकून महसूस करना, एक अच्छा अहसास पाना और बिना किसी झिझक के अपनी पहचान बताना है.”
रश्मिका ने अपने नए फ्रेगरेंस ब्रांड के बारे में बात करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह वाकई मेरे दिल के बहुत करीब है. यह सिर्फ एक ब्रांड नहीं है, न ही परफ्यूम है, बल्कि मेरा एक हिस्सा है. खुशबू हमेशा से मेरी निजी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रही है… और आज मैं आपके साथ इसको साझा कर रही हूं.”
उन्होंने कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे यह ब्रांड लॉन्च करने का मौका मिला और मैं इसको लेकर काफी उत्साहित भी हूं. मुझे उम्मीद है कि इसे आगे बढाने के लिए मुझे आप सभी का साथ मिलेगा.”
इस घोषणा से पहले भी Actress ने social media पर अपनी खुशी साझा की थी.
उन्होंने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया था, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं आखिरकार इसे रिकॉर्ड कर रही हूं. जैसा कि आप अब तक जानते ही होंगे, मैं अपने दिल के बहुत करीब किसी चीज पर काम कर रही हूं. यह सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि मैंने आपके लिए मेरा जीवन का एक छोटा सा हिस्सा भी है.”
रश्मिका ने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप इसे महसूस करेंगे, मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा, यह कल लॉन्च हो रहा है, और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं.”
–
एनएस/एएस