मुंबई के गिरगांव इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Mumbai , 21 जुलाई . Mumbai के गिरगांव इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस्कॉन मंदिर को ये धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है. मंदिर प्रशासन ने धमकी मिलने की जानकारी गावदेवी Police स्टेशन को दी.

जानकारी के अनुसार, गिरगांव इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर को Monday को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस घटना की जानकारी तुरंत Police और बम निरोधक दस्ते (बम स्क्वायड) को दी गई, जिसके बाद वे तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने मंदिर परिसर की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

बताया जा रहा है कि इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी ‘इम्मानुएल सेकरन’ नाम की ईमेल आईडी से मिली है. मंदिर प्रशासन की शिकायत पर गावदेवी Police स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. Police ईमेल के सोर्स की पहचान के लिए जांच कर रही है.

साथ ही Police ने शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. मंदिर प्रशासन और Police ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है.

ये पहली बार नहीं है जब Mumbai में किसी इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को एक अज्ञात आईडी से ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी. इसके बाद बॉम्बे एक्सचेंज ने अपने परिसर में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी थी.

आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस मामले में First Information Report दर्ज करा दी गई है और सभी संबंधित अधिकारियों को धमकी वाले मेल के बारे में सूचित कर दिया गया है.

इससे पहले, 15 जून को Mumbai में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद बीकेसी Police स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया था, जिसके बाद Police और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की जांच की. हालांकि, जांच के दौरान Police को कुछ संदिग्ध सामान नहीं मिला था.

एफएम/