![]()
कटरा, 21 जुलाई . जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर Monday सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. बाणगंगा के पास तेज बारिश के चलते अचानक भूस्खलन हो गया, जिससे कई श्रद्धालु मलबे में फंस गए. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, बाणगंगा क्षेत्र में अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा आने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कई श्रद्धालु फंस गए. भूस्खलन के बाद मौके पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. स्थानीय प्रशासन, Police और श्राइन बोर्ड की टीमें मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई हैं. मौसम विभाग की ओर से पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी.
इस दुखद घटना पर उपGovernor मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उपGovernor कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म पर मनोज सिन्हा के हवाले से एक पोस्ट में लिखा, “मैं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन हादसे से अत्यंत दुखी हूं, जिसमें एक श्रद्धालु की जान चली गई. घायल यात्रियों को सर्वोत्तम चिकित्सकीय सुविधा और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हूं.”
हादसे के बाद आवागमन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. हालांकि, इस संबंध में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
इससे पहले, 16 जुलाई को अमरनाथ यात्रा प्रभावित हुई है. भारी बारिश के कारण सड़क पर काफी मलबा बहकर आ गया था, जिससे कई श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. भारतीय सेना के मुताबिक बड़ी संख्या में यात्री फंसे रह गए थे. स्थिति को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई थी.
–
पीएसके/केआर