पप्पू यादव को नहीं लगता ‘एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव’

New Delhi, 21 जुलाई . पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने Chief Minister नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. उनके अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के तहत आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी.

Monday को से बातचीत के दौरान सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की ओर से Chief Minister नीतीश कुमार को दी गई सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में हो रही घटनाएं और बिगड़ती कानून व्यवस्था नीतीश कुमार की विश्वसनीयता और व्यक्तित्व को नुकसान पहुंचाने की भाजपा की निरंतर कोशिश का हिस्सा हैं. एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा और दूसरी तरफ चिराग पासवान, दोनों ओर से सवाल किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ” गठबंधन धर्म के नाम पर वे उसी नेतृत्व पर हमला करते रहते हैं जिसके नेतृत्व में वे चुनाव लड़ने की योजना बनाते हैं. मेरे विचार से, यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे.”

सांसद ने आगे कहा, ” मुझे लगता है कि नीतीश कुमार को Chief Minister घोषित कर चुनाव एनडीए नहीं लड़ने वाली है. नीतीश कुमार भाजपा के लिए तभी तो उपयोगी हैं जब तक चुनाव नहीं हो जाते. चुनाव से पहले या फिर चुनाव के बाद नीतीश कुमार को निपटा दिया जाएगा.”

एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) पर उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए आयोग एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) का बहाना बना रहा है. बीएलओ गांवों में जा ही नहीं रहे हैं. मेरे इलाके में ही 22-24 गांवों में बीएलओ नहीं गए, फिर भी मनमाने ढंग से नाम जोड़ दिए गए. मैं इसे चुनौती देता हूं, जो लोग दिल्ली में हैं, उनके नाम यहां जुड़ गए हैं. और ये सिर्फ एक-दो लोगों की बात नहीं है, ऐसे लाखों लोग हैं.

पप्पू यादव ने कहा कि एसआईआर के जरिए चुनाव आयोग वहां वोट काट रहा है जहां भाजपा को वोट नहीं पड़ते हैं. यह एक साजिश है. हमारे नेता राहुल गांधी और पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट हैं. हम Supreme court , संसद और सड़कों पर इसके खिलाफ लड़ रहे हैं.

सांसद के अनुसार, एसआईआर के माध्यम से बिहार के वोटरों पर हमला किया गया है. बिहार के बाद असम और बंगाल में यह कार्य किए जाने की संभावना है.

डीकेएम/केआर