मानसून सत्र में सीजफायर पर केंद्र सरकार की चुप्पी का कारण पूछेंगे : वीरेंद्र सिंह

New Delhi, 20 जुलाई . संसद का मानसून सत्र Monday से शुरू हो रहा है. इस सत्र में विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों पर Government को घेरने की योजना बना रही हैं. उत्तर प्रदेश की चंदौली Lok Sabha सीट से Samajwadi Party (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मानसून सत्र में अपनी पार्टी का स्टैंड क्या रहने वाला है, इसे स्पष्ट किया है.

से बात करते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा, “Samajwadi Party का मुख्य मुद्दा शिक्षा है. Government साजिश के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर कर रही है. यह पहली Government है, जो शिक्षालय बंद कर मदिरालय खोलने की व्यवस्था कर रही है. हम इसके विरोध में आवाज उठाएंगे और Government से जवाब मांगेंगे.”

उन्होंने कहा कि हम Government से पूछेंगे कि पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी अब तक क्यों नहीं पकड़े गए? अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे पर Prime Minister चुप क्यों हैं? पूरे देश में खाद और यूरिया की कमी है. India और अमेरिका के बीच कृषि उत्पादों से संबंधित सूचनाएं मीडिया के माध्यम से मिल रही हैं, उनमें कितनी सच्चाई है? ये सवाल भी हमारी प्राथमिकता में हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हो रही मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सपा सांसद ने कहा कि सवाल जब चुनाव आयोग से पूछा जाता है, तो जवाब भारतीय जनता पार्टी के नेता देते हैं. इससे साबित होता है कि चुनाव आयोग और भाजपा में कोई अंतर नहीं है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सारे संसाधनों का उपयोग करते हुए देश के कमजोर वर्ग के वोट देने के संवैधानिक अधिकार को छीनने की कोशिश कर रही है. Government आधार कार्ड, राशन कार्ड सभी को अमान्य कर रही है. ऐसी स्थिति में Government को वह सर्टिफिकेट जारी करना चाहिए, जो किसी व्यक्ति को इस देश का नागरिक साबित करेगा. मतदाता सूची की जांच के नाम पर Government खिलवाड़ कर रही है. जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है, उन्हें Governmentी सुविधाओं से वंचित किया जा सकता है.

पीएके/एबीएम