पंजाब की कमान भगवंत मान के हाथ में नहीं, जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है : अनुराग ठाकुर

बठिंडा, 20 जुलाई . BJP MP अनुराग ठाकुर Sunday को बठिंडा के एम्‍स में इंस्टीट्यूशनल बॉडी की मीटिंग में शामिल हुए. उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब Government पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.

इस दौरान उन्होंने बठिंडा एम्‍स में कई मरीजों से मुलाकात भी की. उन्‍होंने कहा कि शहर के बाहर से आए मरीजों के तीमारदारों को शहर में रहने के लिए बहुत अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है. इन लोगों के लिए करीब 300 बेड बनाए जा रहे हैं. इसके बन जाने के बाद तीमारदारों को बड़ी सहूलियत हो जाएगी. उन्‍होंने बताया कि बैठक अच्‍छी रही. बठिंडा एम्‍स का कैंपस बढ़िया बनकर तैयार हुआ है.

अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान मान Government पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि पंजाब की जनता आज अपने को ठगा सा महसूस कर रही है. पंजाब की Government तो पंजाबियों द्वारा बनाई गई Government है, लेकिन इसको चला कोई और रहा है. पंजाब के भले ही Chief Minister भगवंत मान है, लेकिन राज्य को चलाने वाले नेता वह हैं जिन्हें दिल्ली की जनता ने नकार दिया है. दिल्ली के वह तीनों नेता पंजाब में आकर रह रहे है. सारी कमान उनके हाथों में है पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह नष्‍ट हो चुकी हैं.

उन्‍होंने कहा कि पंजाब Government को बाहर से आए हुए लोग चला रहे हैं, जिन लोगों को दिल्‍ली की जनता ने नकार दिया वह आज पंजाब Government के मेहमान हैं, जिन लोगों ने दिल्‍ली में भ्रष्टाचार और घोटाले किए, वह दिल्‍ली में नजर नहीं आते. आने वाले छह माह के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) में इस्‍तीफे होने शुरू हो जाएंगे. सब को लगता है कि यह पार्टी कहती कुछ है और करती कुछ है.

उन्होंने कहा कि भगवंत मान अभी भी पंजाब में बतौर Chief Minister निर्णय नहीं ले सकते. वह जनता का सामना नहीं कर सकते. जबकि वह कहते थे, ‘मैं लोगों के बीच चलूंगा’, लेकिन अब वह अपनी कार से बाहर भी कदम नहीं रखते हैं. उन्‍होंने दावा किया कि 2027 में भाजपा की एकतरफा जीत होगी, पंजाब में भाजपा का ग्राफ वोट बैंक कई गुना बढ़ा है.

लैंड पूलिंग मामले में उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से दिल्‍ली में शराब घोटाला है, वैसे ही लैंड पूलिंग घोटाला है. उन्‍होंने दावा किया कि इस पॉलिसी के पीछे कोई और है.

Lok Sabha के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है कि Prime Minister 23 जुलाई से 26 जुलाई तक विदेश दौरे पर रहेंगे. उस पर बोलते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के ऊपर देश की जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें जाना पड़ेगा और यह भी जल्द ही पता चल जाएगा कि वह क्यों जा रहे हैं.

एएसएच/एएस