Mumbai , 20 जुलाई . शिवसेना नेता शाइना एनसी ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत को दिए साक्षात्कार में यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने सत्ता के लिए बाला साहेब ठाकरे के विचारों और हिंदुत्व को त्याग दिया.
शाइना एनसी ने कहा, “उद्धव ठाकरे का यह बयान स्पष्ट करता है कि उन्होंने सत्ता के लालच में अपने मूल सिद्धांतों को छोड़ दिया. वे अब चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं और दावा करते हैं कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई. क्या Lok Sabha चुनाव के दौरान ईवीएम सही थे?”
शाइना एनसी ने इंडिया गठबंधन में उभरती दरार पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि गठबंधन में अब केवल कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी (एसपी) और राजद जैसी कुछ पार्टियां ही बची हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने खुद को गठबंधन से अलग कर लिया है. ‘आप’ का कहना है कि गठबंधन में तालमेल की कमी है. इंडिया गठबंधन की 24 पार्टियों में से अब कुछ ही बची हैं. ‘आप’ का अलग होना गठबंधन की कमजोरी को दर्शाता है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की Prime Minister पर की गई विवादित टिप्पणी पर शाइना एनसी ने कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे को यह समझना चाहिए कि Prime Minister किसी पार्टी के नहीं, पूरे देश के होते हैं. उन्हें Prime Minister पद की गरिमा का सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस हताशा में गलत और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रही है.”
शाइना एनसी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, “इस ऑपरेशन की हर जानकारी सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है, लेकिन राहुल गांधी उसे पढ़ना या समझना नहीं चाहते. वे डोनाल्ड ट्रंप की ओर क्यों आकर्षित हो रहे हैं? उन्हें देश की सेना और Prime Minister की बात माननी चाहिए.”
शाइना एनसी ने सुझाव दिया कि राहुल गांधी को एक बार आरएसएस की शाखा में जाना चाहिए. आरएसएस का मूल सिद्धांत ‘देश सर्वप्रथम’ है. राहुल गांधी को वहां जाकर यह समझना चाहिए कि आरएसएस देशहित को सर्वोपरि मानता है.
–
एकेएस/एबीएम