प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद के अमर्यादित टिप्पणी गलत : कौशलेंद्र कुमार

नालंदा, 20 जुलाई . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा Prime Minister पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को अशोभनीय और अनुचित करार देते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर शायद उनसे बोलने में चूक हो गई होगी, लेकिन Prime Minister जैसे गरिमामय पद के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल गलत है. मैं मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ 10 साल तक सांसद रहा हूं. हम सदन में साथ बैठते थे और हमारी अच्छी दोस्ती रही है. उनकी उम्र अब करीब 82 साल हो चुकी है. हो सकता है कि उम्र के कारण बोलने में गड़बड़ी हो गई हो. लेकिन, देश के Prime Minister के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल ठीक नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, “Prime Minister जो भी बात कहते हैं, उसे ध्यान से सुनना चाहिए और अपनी बात सदन में रखनी चाहिए. अगर कल को मल्लिकार्जुन खड़गे खुद Prime Minister बनें और कोई उनके लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करे, तो उन्हें भी बुरा लगेगा.”

कौशलेंद्र कुमार ने खड़गे को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सकारात्मक और अच्छी बातें करनी चाहिए, क्योंकि देश का Prime Minister हर नागरिक के कल्याण के बारे में सोचता है. ऐसी टिप्पणियां न केवल व्यक्तिगत रूप से अनुचित हैं, बल्कि देश की राजनीति में भी गलत संदेश देती हैं.

जदयू सांसद ने कांग्रेस द्वारा Patna में आयोजित रोजगार मेले को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने इसे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले का एक ‘चुनावी स्टंट’ करार दिया.

उन्होंने कहा, “जब 2025 में चुनाव नजदीक आ गया है, तब कांग्रेस रोजगार मेला लगा रही है. वहां ज्यादातर बाहरी कंपनियां थीं, जो 10 से 12 हजार रुपए की मामूली तनख्वाह वाली नौकरियां दे रही थी. हमारी Government तो हर साल, हर जिले में दो से तीन बार रोजगार मेले आयोजित करती है.”

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश Government ने बिहार में रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाए हैं और हमारी पार्टी जनता के बीच वास्तविक विकास के मुद्दों को लेकर जाएगी. जनता ऐसी दिखावटी कोशिशों को समझती है और बिहार के विकास के लिए जदयू को ही समर्थन देगी.

एकेएस/एबीएम