![]()
Lucknow, 20 जुलाई . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा Government ने सभी विभागों की नौकरियों को संविदा और आउटसोर्स करके नौजवानों की जिंदगी में अंधेरा कर दिया है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने Sunday को अपने एक बयान में कहा कि भाजपा युवा विरोधी पार्टी है. प्रदेश का युवा बेरोजगार है. इसने छात्रों, नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है. आज छात्रों, युवाओं के पास नौकरी, रोजगार नहीं है. भाजपा Government ने सभी विभागों की नौकरियों को संविदा और आउटसोर्स करके नौजवानों की जिंदगी में अंधेरा कर दिया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा साजिश के तहत विभागों का निजीकरण कर रही है. अब बिजली विभाग इस Government के निशाने पर है. बिजली व्यवस्था को अपने चहेतों को देकर Government बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी और आरक्षण से वंचित करने का षडयंत्र कर रही है. इनके पास युवाओं के भविष्य को लेकर कोई रोड मैप नहीं है. नौकरी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य हर मुद्दे पर फेल भाजपा Government समाज में नफरत और भेदभाव फैलाने में जुट गयी है. सपा मुखिया ने कहा कि Government में छात्रों को लगातार अपमानित किया जा रहा है. 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण का मामला हो या मेडिकल और अन्य क्षेत्रों में, हर जगह युवा अपमानित किये जा रहे है.
उन्होने कहा कि हक की मांग करने पर Government Police से लाठीचार्ज कराकर युवाओं की आवाज दबा देती है. प्रदेश में लाखों की संख्या में पढ़े-लिखे नौजवान भर्तियों का इंतजार करते हैं. परीक्षाओं की तैयारी करते है, लेकिन उन्हें निराशा ही मिल रही है. भाजपा ने युवाओं को नौकरी, रोजगार के झूठे सपने दिखाएं. बड़े-बड़े इन्वेस्टर मीट समिट किये. इसमें लाखों नौकरियों का दावा तो किया गया, लेकिन जमीन पर कोई काम दिखाई नहीं दे रहा है.
–
विकेटी/एएस